Date: Oct 12, 2023
By Suryakant
स्क्रैम्बलर 400 X
मेड-इन-इंडिया बाइक
ट्रायम्फ मोटरसाइकिल ने इंडियन मार्केट में स्क्रैम्बलर 400 X लॉन्च की है. ये कंपनी की बजाज ऑटो के साथ पार्टनरशिप में डेवलप दूसरी मेड-इन-इंडिया बाइक है.
Courtesy: Triumph
कीमत
बाइक की एक्स-शोरूम कीमत 2,62,996 रुपये है. कंपनी का कहना है कि यह मोटरसाइकिल अप्रैल 2024 तक देश के 100 से ज्यादा शहरों में ट्रायम्फ डीलरशिप पर उपलब्ध होगी.
Courtesy: Triumph
इंजन
ट्रायम्फ स्क्रैम्बलर 400 X में 398.15 cc का लिक्विड-कूल्ड, 4 वाल्व, DOHC, सिंगल-सिलेंडर इंजन दिया गया है जो 8,000 RPM पर 39.5 bhp का पावर और 6,500 rpm पर पीक टॉर्क जनरेट करता है.
Courtesy: Triumph
गियरबॉक्स
स्क्रैम्बलर 400 X को स्लिप-एंड-असिस्ट क्लच के साथ 6 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से ट्यून किया गया है.
Courtesy: Triumph
ब्रेकिंग
ब्रेकिंग के लिए 320 mm फ्रंट डिस्क और 230 मिमी रियर डिस्क के साथ चार-पिस्टन रेडियल फ्रंट ब्रेक मिलते हैं.
Courtesy: Triumph
फीचर्स
बाइक में ऑल-एलईडी लाइटिंग, स्विचेबल ट्रैक्शन कंट्रोल, डुअल-चैनल एबीएस, एक इम्मोबिलाइजर, टाइप-C चार्जिंग पोर्ट और सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंटेशन दिए गए हैं.
Courtesy: Triumph
फीचर्स
बेहतर राइडिंग के लिए बाइक में फ्रंट में 43 mm अपसाइड-डाउन बिग-पिस्टन फोर्क्स और प्री-लोड एडजस्टमेंट के साथ रियर में गैस-चार्ज्ड मोनो-शॉक यूनिट दी गई है.
Courtesy: Triumph
कलर्स
ट्रायम्फ स्क्रैम्बलर 400X को कार्निवाल रेड-फेंटम ब्लैक, मैट खाकी ग्रीन-फ्यूजन वाइट और फेंटम ब्लैक-सिल्वर आइस कलर ऑप्शन में खरीदा जा सकता है.
Courtesy: Triumph
ताज़ा ख़बरें, वीडियो, डेली शो और किस्सों का ठिकाना