सिम नेटवर्क के नियम

01 Oct 2024

Author: Manas

1 अक्टूबर से कॉल ड्रॉप, कमजोर कनेक्टिविटी, गोल-गोल घूमती स्क्रीन से शायद थोड़ी सी निजात मिल सकती है.

सिम कार्ड

Image Credit: Google

सिम कार्ड को लेकर TRAI (Telecom Regulatory Authority of India) ने कुछ नए नियम जारी किए हैं.

TRAI 

Image Credit: Google

नया नियम Airtel, Jio, VI समेत BSNL पर लागू होगा. माने कि चाहे आपके पास सरकारी बीएसएनएल की सिम है या किसी प्राइवेट प्लेयर की. आपका थोड़ा तो फायदा होगा.

नेटवर्क रेंज 

Image Credit: Google

यूज़र्स को ये पता चलेगा कि उनका सर्विस प्रोवाइडर किस एरिया में बेहतर नेटवर्क प्रोवाइड कर रहा है.

नेटवर्क डिटेक्शन

Image Credit: Google

अगर एक कंपनी का नेटवर्क किसी एक एरिया में अच्छा है तो ज़रूरी नहीं कि वो हर एरिया में अच्छा हो. लोकेशन के साथ दूसरी कंपनी के नेटवर्क मज़बूत हो सकते हैं.

अलग-अलग नेटवर्क

Image Credit: Google

TRAI ने सभी सर्विस प्रोवाइडर्स को निर्देश दिया है कि वो अपनी वेबसाइट पर ये बताएं कि किस एरिया में उनका नेटवर्क कैसा है.

कम्पनियों को निर्देश

Image Credit: Google

किस एरिया में कैसा नेटवर्क है, ये जानने के लिए यूज़र्स को जगह की लोकेशन, पिनकोड जैसी डिटेल्स देनी होगी.

पिन कोड 

Image Credit: Google

यूज़र जिस एरिया में रहते हैं, उस एरिया के अनुसार अपना सर्विस प्रोवाइडर चुन सकते हैं. इससे नेटवर्क की दिक्कत से लोगों को होने वाली परेशानी में कमी आएगी.

पोर्ट करने का ऑप्शन  

Image Credit: Google