इन जगहों पर दिखा पूर्ण सूर्यग्रहण

09 Apr 2024

Credit: Ravi Suman

सूर्यग्रहण केवल अमावस्या के दौरान देखा जाता है, जब चंद्रमा और सूरज पृथ्वी के एक ही तरफ हों. हालांकि, इसका मतलब ये नहीं है कि हर अमावस ही ग्रहण लग जाएगा.

अमावस्या के दौरान 

Credit: AP

चंद्रमा सूरज को पूरी तरह से ढके उससे ठीक पहले ‘डायमंड रिंग’ की एक स्थिति बनती है. जिसमें चंद्रमा के किनारे से सूरज की रोशनी आती है. 

Diamond Ring Effect

Credit: AP

इस दुर्लभ ग्रहण को देखने के लिए लोगों में एक अलग ही उत्साह दिखा. नासा ने अपने रॉकेट से भी इसको कवर किया. 

नासा का कवरेज

Credit: AP

अमेरिका के क्लीवलैंड शहर में एक शख्स ने इस ग्रहण को देखने के लिए धूप के चश्मे का सहारा लिया.

क्लीवलैंड

Credit: AP

नासा ने धरती के ऊपरी वायुमंडल में इस ग्रहण के प्रभाव की जांच के लिए 3 साउंडिंग रॉकेट लॉन्च किए थे.

3 साउंडिंग रॉकेट

Credit: AP

पूर्ण सूर्यग्रहण के दौरान दोपहर में ही रात जैसा आसमान दिखने लगता है.

पूर्ण सूर्यग्रहण

Credit: AP

अमेरिका के आर्लिंगटन में पूर्ण सूर्यग्रहण का प्रारंभिक चरण.

प्रारंभिक चरण

Credit: AP

ये सूर्यग्रहण अपने आप में दुर्लभ था. अगर कोई एक जगह से पूर्ण सूर्यग्रहण देख ले, तो उसी जगह से अगला पूर्ण सूर्यग्रहण देखने के लिए उसे लगभग 400 साल जिंदा रहना पड़ेगा.

दुर्लभ सूर्यग्रहण

Credit: AP