Date: July 20, 2023

By Suryakant

ऐप स्टोर पर इंडियन डेवलपर्स का रौला

जियो सिनेमा

ऐप्पल के ऐप स्टोर पर आमतौर पर अमेरिकी ऐप्स का कब्जा होता है. लेकिन पिछले कुछ दिनों से टॉप चार्ट्स में भारतीय ऐप्स ट्रेंड कर रहे हैं. 'जियो सिनेमा' नंबर वन पर है.

 Courtesy: iOS

मैप माई इंडिया

फ्री ऐप्स की लिस्ट में दूसरे नंबर पर काबिज है 'mappls'. देशी मैप जो भारतीय सड़कों और ट्रैफ़िक को ध्यान में रखकर बनाया गया है. मैप कई सारे जरूरी फीचर्स ऑफर करता है. 

 Courtesy: iOS

वॉट्सऐप

टॉप 2 के बाद बारी तीसरे पायदान की. इंस्टेंट मैसेंजर ऐप 'वॉट्सऐप' फ्री ऐप कैटेगरी में यहां जमा हुआ है.

 Courtesy: iOS

इंस्टाग्राम

चौथे पायदान पर इंस्टा ने अपनी जगह बना रखी है. एक जमाने में फोटो शेयरिंग के लिए पहचाने जाना वाला ऐप आजकल रील्स की वजह से जाना जाता है.

 Courtesy: iOS

गूगल

गूगल सर्च पांचवें पायदान पर ट्रेंड कर रहा है.

 Courtesy: iOS

यू-ट्यूब

वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म 'YouTube' भी टॉप 10 में शामिल है. वैसे आजकल यहां भी शॉर्ट्स वीडियो का जलवा है.

 Courtesy: iOS

थ्रेडस

ट्विटर से मुकाबला करने के लिए लॉन्च किया गया मेटा का नया ऐप चार्ट में 7 वें नंबर पर है.

 Courtesy: iOS

गूगल पे

पेमेंट ऐप 'गूगल पे' भी टॉप 10 का हिस्सा है. वैसे तो लिस्ट में अधिकतर ऐप्स इंटरनेशनल हैं लेकिन टॉप 2 में भारतीय ऐप्स ने झंडा बुलंद किया हुआ है. 

 Courtesy: iOS

ताज़ा ख़बरें, वीडियो, डेली शो और किस्सों का ठिकाना

Click to see more
565755245197146