लग्जरी और ताकत का कॉम्बो हैं ये कारें 

29 Apr 2025

Author: Ritika

लंबी-चौड़ी कार सड़क पर चलते हुए सभी का ध्यान अपनी ओर खींच ही लेती है. 

Sedan

Image Credit: Pexels

कई लोगों को Sedan कार पसंद होती है, अगर आप भी उन्हीं में से एक है, तो चलिए कुछ लग्जरी सेडान के बारे में जानते हैं.

लग्जरी Sedan

Image Credit: Pexels

लग्जरी की बात होगी तो MERCEDES नाम सबसे पहले आ ही जाएगा. MERCEDES-BENZ C-CLASS की कीमत 59.40 लाख रुपये एक्स शोरूम से स्टार्ट होती है. गाड़ी में तीन इंजन ऑप्शन मिलते हैं. 

MERCEDES-BENZ C-CLASS

Image Credit: Pexels

BMW SERIES 3 की शुरुआती कीमत 62 लाख रुपये एक्स-शोरूम है. इसमें दो इंजन ऑप्शन मिलते हैं. 330Li के साथ 2.0L टर्बो पेट्रोल इंजन और 320Ld के साथ 2.0L टर्बो डीजल इंजन.

BMW SERIES 3

Image Credit: Social Media

इंडिया में बेस्ट-सेलिंग लग्जरी कार में इसका नाम आता है. एक्स-शोरूम कार की शुरुआती कीमत 79.50 लाख रुपये है. MERCEDES की इस कार में भी 3 इंजन ऑप्शन मिलते हैं. 

MERCEDES-BENZ E-CLASS

Image Credit: Social Media

इंडियन मार्केट में 2.0 L ट्विनपावर टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ सिंगल 530Li में लॉन्च BMW SERIES 5 की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 74.40 लाख रुपये है. 

BMW SERIES 5

Image Credit: Social Media

लग्जरी कार सेगमेंट में भी प्रो लेवल मतलब MERCEDES-BENZ S-CLASS.  इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 1.79 करोड़ रुपये है. ये कार दो इंजन ऑप्शन के साथ आती है.

MERCEDES-BENZ S-CLASS

Image Credit: Social Media

बेशक कई सारी सेडान कारें मार्केट में है. लेकिन MERCEDES और BMW Sedan की बात ही अलग है.

कार

Image Credit: Pexels