Date: July 7, 2023
By Upasana
ChatGPT को पछाड़ गया Threads
पॉपुलर हो रहा है थ्रेड
मेटा के नए बहुचर्चित ऐप थ्रेड्स को यूजर्स के बीच काफी पॉपुलैरिटी मिल रही है. गूगल प्ले स्टोर पर इसे 1 करोड़ से ज्यादा लोग डाउनलोड कर चुके हैं.
थ्रेड्स
थ्रेड्स ने सबसे तेजी से 10 लाख डाउनलोड किए जाने वाले ऐप का रेकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया है. इसे डेढ़ घंटे के अंदर 10 लाख लोगों ने डाउनलोड कर लिया.
किसने मारी बाजी
आइए देखते हैं अन्य पॉपुलर ऐप्स ने 10 लाख डाउनलोड का स्तर कब छुआ था.
हुआ पीछे ChatGPT
थ्रेड्स से पहले सबसे तेजी से 10 लाख डाउनलोड होने का रेकॉर्ड चैटजीपीटी के नाम था. Chatgpt को सिर्फ 5 दिन में ही 10 लाख से ज्यादा लोगों ने डाउनलोड कर लिया था.
ट्विटर
थ्रेड्स के प्रतिद्वंदी ट्विटर के 10 लाख डाउनलोड होने में दो साल का समय लगा था.
नेटफ्लिक्स
ऑनलाइन स्ट्रीमिंग प्लैटफॉर्म नेटफ्लिक्स ऐप को 10 लाख डाउनलोड होने में साढ़े तीन साल लगे थे.
फेसबुक
थ्रेड्स की पैरेंट कंपनी मेटा के ही ऐप फेसबुक को 10 महीने के अंदर 10 लाख बार डाउनलोड कर लिया गया था.
इंस्टाग्राम
मेटा के ही एक अन्य ऐप इंस्टाग्राम को महज ढाई महीने में 10 लाख से ज्यादा लोगों ने डाउनलोड कर लिया था.
ताज़ा ख़बरें, वीडियो, डेली शो और किस्सों का ठिकाना