07 Apr 2025
Author: Ritika
कार चलाते समय कई तरह की सावधानियां बरतने की सलाह दी जाती है. जैसी 'ड्रंक एंड ड्राइव' को 'नो' कहना, ओवर स्पीड न करना और ट्रैफिक नियमों का सही से पालन करना.
Image Credit: Pexels
इसके अलावा भी कई नियम बने हुए हैं. लेकिन कार के अंदर क्या रखना चाहिए और क्या नहीं. इसके बारे में कम ही बात होती है.
Image Credit: Pexels
चलिए अपनी सेफ्टी के लिए ही 'कार में क्या न रखें' की स्टोरी आगे तक पढ़ लीजिए और अगर ये सामान कार में है तो उसे बाहर निकाल लीजिए.
Image Credit: Pexels
खाली बोतल कार में न रखें. अरे रुकिए इसकी वजह ये है कि अगर ये बोतल लुढ़ककर ब्रेक या एक्सीलेटर के पास पहुंची तो हादसा हो सकता है. तो जरा खाली बोतल का ध्यान रहे.
Image Credit: AI
'अरे हमने तो ऐसे ही लाइटर रखा है' और आपका ऐसी ही लाइटर भारी पड़ सकता है. स्पेशली गर्मी के मौसम में. मान लीजिए कार धूप में खड़ी है और लाइटर एक पेट्रोल बेस्ड प्रोडक्ट है. आगे आप जानते हैं.
Image Credit: AI
चश्मा रखने में कोई हर्ज नहीं. लेकिन डैशबोर्ड पर न रखिए खासकर गर्मी में. क्योंकि तेज गर्मी से कार के अंदर का तापमान बढ़ेगा. फिर चश्मा में चट की आवाज आएगी और पूरी कार में कांच ही कांच.
Image Credit: AI
कार में पावर बैंक रखना है तो सामने की सीट और ग्लोव बॉक्स में बिल्कुल न रखें. अगर कार धूप में खड़ी करने वाले हैं तो पावर बैंक अपने साथ ले जाएं. इसके अलावा फोन भी बंद कार में न रखें.
Image Credit: AI
परफ्यूम साथ रखना पसंद है, तो साथ ही रखें. इसे कार में छोड़ने की भूल न करें. कार से बाहर निकले तो इसे बैग में रखें .
Image Credit: AI