03 Mar 2025
Author: Ritika
आज बेशक Rolls Royce, Mercedes जैसी कार लेना कई लोगों का सपना हो. लेकिन एक समय था जब कुछ कार का जलवा भारत की सड़कों पर रहता था. इन्हें खरीदना कई लोगों का सपना हुआ करता था.
Image Credit: Social Media
एक समय पर Hindustan Ambassador को भारतीय राजनीति और नौकरशाही के लिए जाना जाता था. इसकी मजबूत बनावट और इंटीरियर ने इसे दशकों तक डिफॉल्ट चॉइस बनाया था.
Image Credit: Social Media
भारत की पहली मसल कार कहलाने वाली Hindustan Contessa को 80 और 90 के दशक में खरीदना कई लोगों का सपना था. ये अपने शानदार इंटीरियर और पावरफुल इंजन के लिए जानी जाती थी.
Image Credit: Social Media
Premier Padmini का इस्तेमाल कई सालों तक टैक्सी के लिए किया जाता रहा. इसके क्लासिक डिजाइन ने इसे कई परिवारों की पसंद बनाया.
Image Credit: Social Media
अपने अट्रैक्टिव डिजाइन, अच्छी परफॉर्मेंस और बेजोड़ विश्वसनीयता के साथ ये जल्द ही युवाओं की पहली पसंद बन गई. कंज्यूमर के लिए इसमें समय-समय पर कई बदलाव हुए.
Image Credit: Social Media
Ford Ikon 'द जोश मशीन'. स्पोर्टी वाइब लेकर आई इस कार ने शानदार हैंडलिंग, स्पॉन्सिव इंजन और स्टाइलिश लुक पेश किया था. युवाओं के बीच ये काफी पॉपुलर थी.
Image Credit: Social Media
Maruti Suzuki Esteem एक किफायती प्राइस के साथ लोगों के बीच आई. ये कई भारतीय घरों में तो पसंद की गई. साथ ही इसे मोटरस्पोर्ट्स में भी पसंद किया जाने लगा.
Image Credit: Social Media
2000 के दशक में जब Skoda Octavia भारत में लॉन्च हुई, तो इसने यूरोपीय इंजीनियरिंग को सभी तक पहुंचाया. ये अपने सॉलिड बिल्ड, प्रीमियम इंटीरियर और शक्तिशाली इंजन के लिए जानी जाती थी.
Image Credit: Social Media