18 Apr 2025
Author: Ritika
कार के शौकीनों की कमी नहीं है. कहा जाए तो इन शौकीनों की वजह से ही आए दिन कोई ना कोई कार लॉन्च होती रहती है.
Image Credit: Social Media
खैर, हम यहां बात करने आए हैं, उन कारों की जो अपने समय से बहुत आगे थी. यानी जब वो लॉन्च हुई तो काफी एडवांस थी.
Image Credit: Social Media
1991 में लॉन्च हुई Tata Sierra देश की पहली बनाई गई SUV थी. इसमें बॉक्सी थ्री-डोर डिजाइन, पावर विंडो और पैनोरमिक रियर ग्लास हाउस जैसी सुविधा थी.
Image Credit: Social Media
2001 में पेश हुई Reva भारत की पहली इलेक्ट्रिक कार थी. ये कॉम्पैक्ट कार लेड-एसिड बैटरी से चलने वाली EVथी, जो 80-100 किमी की रेंज देती थी. इसकी कीमत 2 लाख के आस-पास थी.
Image Credit: Social Media
2013 में पेश की गई Ford EcoSport पहली कॉम्पैक्ट SUV थी. इसने हाई ग्राउंड क्लीयरेंस, पावरफुल इकोबूस्ट इंजन के साथ आने वाली कॉम्पैक्ट SUV के लिए टेम्पलेट सेट किया.
Image Credit: Social Media
2011 में Maruti ने भारत में Kizashi लॉन्च की थी. ये एक प्रीमियम Sedan कार थी, जिसमें 2.4L पेट्रोल इंजन (185 BHP) स्पोर्टी स्टाइलिंग और कीलेस एंट्री जैसे फीचर्स थे.
Image Credit: Social Media
2009 में पेश की गई Honda Jazz प्रीमियम हैचबैक थी. इसमें 1.2 L पेट्रोल इंजन, बड़े इंटीरियर और मैजिक सीट्स जैसी सुविधाएं थी. इस हैचबैक ने Hyundai i20 के लिए रास्ता बनाया.
Image Credit: Social Media