Date: July 18, 2023

By Author Upasana

अगले 20 सालों में आंखों से ओझल हो जाएंगी ये चीजें!

अगले 20 सालों में आंखों से ओझल हो जाएंगी ये चीजें!

मिट जाएगा नामो-निशान

हर नई टेक्नोलॉजी पहले से मौजूद किसी चीज का रिप्लेसमेंट होती है. आइए कुछ ऐसी चीजों की लिस्ट देखते हैं जो अगले 10-20 सालों में हमारी नजरों से ओझल हो जाएंगी.

Pic Courtesy: Unsplash

चाभी

चाभी की जगह फेशियल/फिंगरप्रिंट रेक्गनिशन, ई-कीपैड जैसे लॉक का यूज बढ़ता जा रहा है. अगले 20 सालों में चाभी-ताले कहीं भी देखने को ना मिलें तो हैरान न हों.

Pic Courtesy: Unsplash

बेसिक फोन

जिस हिसाब से सेल फोन का इस्तेमाल बढ़ रहा है, लगता है   आने वाले 10-20 सालों में सिक्के वाले फोन पूरी तरह गायब हो जाएंगे.

Pic Courtesy: Unsplash

मैनुअल कारें

ऑटोमैटिक कारों के बढ़ते चलन के बीच क्लच वाली मैनुअल कारें अगले दस बीस सालों में इतिहास का हिस्सा हो सकती हैं.

Pic Courtesy: Unsplash

ड्राईवर

टेस्ला, फोर्ड, वॉल्वो और BMW जैसी कंपनियां बिना ड्राइवर वाली ऑटोमैटिक कारों पर काम कर रही हैं. इसलिए आने वाले सालों में ड्राइवरों की जरूरत शायद खत्म हो सकती है.

Pic Courtesy: Unsplash

रिमोट

अगले दस-बीस सालों में डिवाइसेज को चलाने के लिए रिमोट की जगह वॉइस कंट्रोल और स्मार्टफोन पहली पसंद बन सकते हैं. 

Pic Courtesy: Unsplash

पेन ड्राइव और हार्ड ड्राइव

डेटा स्टोरेज के लिए क्लाउड स्टोरेज लोगों की पसंद बनते जा रहे हैं. वो दिन दूर नहीं जब पेन ड्राइव-हार्ड ड्राइव गुजरे जमाने की बातें हो जाएगी.

Pic Courtesy: Unsplash

कैश, कार्ड और वॉलेट

 डिजिटाइजेशन और इस्तेमाल में आसानी की वजह से अगले 20 सालों में कैश, कार्ड और वॉलेट जैसी चीजें हमारी नजरों से ओझल हो सकती हैं.

Pic Courtesy: Unsplash

ताज़ा ख़बरें, वीडियो, डेली शो और किस्सों का ठिकाना

Click to see more