कारें जो भारत में लॉन्च के बाद ही गायब हो गई

14 Apr 2025

Author: Ritika

जब देखो तब कोई न कोई कार लॉन्च होती रहती है. कुछ मार्केट में आते ही भौकाल मचा देती है, तो कुछ अचानक से गायब हो जाती हैं. 

कार

Image Credit: Social Media

आज कुछ ऐसी ही कारों के बारे में बात करते हैं, जो भारत में लॉन्च हुई और पसंद भी की गई लेकिन मार्केट से बहुत जल्द गायब हो गई.  

गायब कारें

Image Credit: Social Media

मारुति की Kizashi 2.4 लीटर पेट्रोल इंजन के साथ आई थी. इस कार का स्पोर्टी हैंडलिंग लुक और कीलेस एंट्री जैसे फीचर्स लाजवाब थे. लेकिन 2014 के बाद इसकी बिक्री को बंद कर दिया गया.

Maruti Suzuki Kizashi

Image Credit: Social Media

नई Baleno तो सड़कों पर खूब नजर आती है. लेकिन पहली Baleno एक Sedan थी, जो 1999 में लॉन्च हुई थी. ये पसंद भी की गई थी. लेकिन इसके हाई प्राइस के कारण 2007 से ये मार्केट में नहीं है.

Maruti Suzuki Baleno

Image Credit: Social Media

Ford Ikon भी Sedan थी. इसका पेट्रोल इंजन 1.6 लीटर था. शुरुआत में ये काफी पॉपुलर हुई लेकिन 2011 में ये मार्केट से बाहर हो गई. लेकिन इसका लुक अभी भी कई लोगों को आकर्षित करता है.

Ford Ikon

Image Credit: Social Media

2.2 लीटर डीजल इंजन, लेदर सीट्स और हार्मन साउंड सिस्टम सब कुछ Tata Hexa में था. लेकिन ज्यादा चली नहीं तो 2020 के बाद इसकी बिक्री बंद कर दी गई.

Tata Hexa

Image Credit: Social Media

रतन टाटा का ड्रीम प्रोजेक्ट था Nano. ये कार 1 लाख में खरीदी जा सकती थी. लेकिन इसके 'Cheap' टैग ने इसकी सेल को इफेक्ट किया और 2019 के बाद इसे बेचना बंद कर दिया गया.

Tata Nano

Image Credit: Social Media

Polo की बिल्ड क्वालिटी काफी अच्छी थी. इसमें GT TSI जैसे स्पोर्टी वेरियंट भी थे. इसे पसंद भी किया गया. लेकिन VW ने Taigun जैसी SUV पर ध्यान देना शुरू किया और 2023 तक पोलो बिकना बंद हो गई.

Volkswagen Polo

Image Credit: Social Media