Date: Oct 31, 2023

By Suryakant

मैकबुक की नई सीरीज

'स्केरी फास्ट इवेंट'

ऐप्पल ने अपने 'स्केरी फास्ट इवेंट' में M3 सीरीज से लैस मैक डिवाइस बाजार में उतारे हैं. कंपनी ने मैकबुक प्रो 14, मैकबुक प्रो 16 और आईमैक को लॉन्च किया है.

Courtesy: Apple

कीमत

M3, M3 प्रो और M3 मैक्स चिप 3nm टेक्नोलॉजी पर बेस्ड है. M3 चिप वाले 14 इंच मैकबुक प्रो की शुरुआती कीमत 1.69 लाख रुपये तो M3 मैक्स चिप वाले मैकबुक प्रो की कीमत 3.19 लाख रुपये है.

Courtesy: Apple

M3, M3 प्रो और M3 मैक्स

14 इंच के मैकबुक प्रो को M3, M3 प्रो और M3 मैक्स चिप के साथ पेश किया गया है जिसकी शुरुआती कीमत 1.69 लाख रुपये है.

Courtesy: Apple

मैकबुक प्रो

16 इंच के मैकबुक प्रो में M3 प्रो और M3 मैक्स चिप मिलेगी जिसका शुरुआती दाम 2.49 लाख रुपये है.

Courtesy: Apple

आईमैक

आईमैक के 250 जीबी स्टोरेज वेरियंट का दाम 1.34 लाख रुपये है. इसको M3 चिप के साथ लॉन्च किया गया है.

Courtesy: Apple

नए फीचर्स

हार्डवेयर-एक्सिलरेटेड रे ट्रेसिंग और मैश शेडिंग जैसे नए रेंडरिंग फीचर्स भी पहली बार लाए गए हैं. M1 चिप की तुलना में रेंडरिंग स्पीड अब 2.5x तक तेज होगी.

Courtesy: Apple

स्पेस ग्रे कलर

मैकबुक को पहली बार स्पेस ग्रे कलर में भी पेश किया गया है. आईमैक को 7 कलर ऑप्शन में खरीदा जा सकेगा.

Courtesy: Apple

बैटरी

ऐप्पल के मुताबिक नई M3 चिप वाले 14 इंच मैकबुक में 22 घंटे की बैटरी लाइफ मिलेगी. कंपनी ने फैन की आवाज बिल्कुल कम करने का दावा भी किया है.

Courtesy: Apple

ताज़ा ख़बरें, वीडियो, डेली शो और किस्सों का ठिकाना

Click to see more
565755245197146