Tecno का लो-बजट फोन

03 Sep 2024

Author: Suryakant

स्मार्टफोन मे 6.67 इंच का एचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है, जो 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट सपोर्ट करता है.

Tecno Spark Go 1

Image Credit: Tecno

परफोर्मेंस के लिए फोन में 8 जीबी तक रैम के साथ Unisoc T615 चिपसेट दिया गया है.

चिपसेट

Image Credit: Tecno

Tecno Spark Go 1 तीन कलर ऑप्शन लाइम ग्रीन, ग्लीटरी वाइट, स्टारट्रेल ब्लैक में उपलब्ध है.  

कलर ऑप्शन

Image Credit: Tecno

फोन को धूल और पानी से बचाने के IP54 रेटिंग मिली हुई है. 

IP रेटिंग

Image Credit: Tecno

फोटोग्राफी के लिए रियर में डुअल कैमरा सेटअप है. इसमें डुअल फ्लैश के साथ 13-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर मिलेगा. 

कैमरा असेंबली

Image Credit: Tecno

स्मार्टफोन को पावर देने के लिए 5,000mAh की बैटरी दी गई है, जो कि 15 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है.

बैटरी और चार्जिंग

Image Credit: Tecno

सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए, फ्रंट में डुअल फ्लैश के साथ 8-मेगापिक्सल का सेंसर दिया गया है.

सेल्फ़ी शूटर

Image Credit: Tecno

फोन में डायनामिक पोर्ट फीचर भी मिलता है जो फ्रंट कैमरा कटआउट के आसपास नोटिफिकेशन शो करता है. 

डायनामिक पोर्ट

Image Credit: Tecno