Transformers थीम वाला TECNO SPARK 30C 5G

08 Oct 2024

Author: Suryakant

Tecno ने बजट सेगमेंट में अपना रौला जमाने के लिए एक और  5G स्मार्टफोन लॉन्च किया है. TECNO SPARK 30C 5G आज से ही सेल के लिए उपलब्ध हो गया है. 

TECNO SPARK 30C 5G

Image Credit: Tecno

TECNO SPARK 30C 5G की सबसे बड़ी खूबी इसका ट्रांसफॉर्मर थीम पर बेस्ड होना है. लुक को बेहतर बनाने के लिए बॉक्स के साथ ही ट्रांसफॉर्मर स्किन का भी प्रबंध किया गया है. 

Transformers थीम

Image Credit: Tecno

कार्ड डिस्काउंट के साथ फोन के 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज का दाम 8999 रुपये है. 128 जीबी मॉडल की कीमत 9499 रुपये है. 

कीमत और वैरिएंट

Image Credit: Tecno

फोन में ताकत देने के लिए MediaTek Dimensity 6300 प्रोसेसर लगा हुआ है. फोन का डिस्प्ले 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट सपोर्ट करता है.

MediaTek चिपसेट 

Image Credit: Tecno

खिचक-खिचक करने के लिए फोन में 48 मेगापिक्सल का Sony IMX582 मेन शूटर लगा हुआ है. सेल्फ़ी के लिए 8 मेगापिक्सल का फ्रन्ट कैमरा भी मिलेगा. 

कैमरा असेंबली 

Image Credit: Tecno

TECNO SPARK 30C में 5000 mAh की बैटरी लगी हुई है. हालांकि कंपनी फोन के साथ सिर्फ केबल और बैक कवर ही दे रही है. बोले तो चार्जर का जुगाड़ करना पड़ेगा मामू. 

बैटरी और चार्जिंग

Image Credit: Tecno

डिवाइस को धूल और पानी के छीटों से बचाने के लिए IP54 रेटिंग मिली हुई है.

IP रेटिंग

Image Credit: Tecno

TECNO SPARK 30C को Midnight Shadow, Azure Sky और  Aurora Cloud रंग में ई-कॉमर्स पोर्टल फ्लिपकार्ट से खरीदा जा सकता है. 

कलर ऑप्शन

Image Credit: Tecno