29 March 2023
Credit: Suryakant
TECNO POVA 6 PRO 5G स्मार्टफोन 29 मार्च 2024 को भारतीय बाजार में लॉन्च हुआ है.
Credit: Tecno
फोन में मिलेगा 6.78 इंच का एमोलेड डिस्प्ले, जो 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट सपोर्ट करता है. जितना हमने फोन को इस्तेमाल किया उसमें डिस्प्ले पर उंगलिया फिराने में कोई दिक्कत नहीं आती.
Credit: Tecno
फोन को ताकत देने के लिए कंपनी ने मीडियाटेक 6080 गेमिंग चिपसेट लगाया है. जिसमें भी हमें अभी तक कोई समस्या नहीं दिखी.
Credit: Tecno
फोन में 6000 mAh की बड़ी बैटरी भी लगाई गई है जो फास्ट चार्जिंग के साथ आती है.
Credit: Tecno
256 जीबी स्टोरेज वाला फोन 8 और 12 जीबी रैम वेरियंट में मार्केट में 4 अप्रैल से उपलब्ध होगा. कीमत है 19,999 और 21,999 रुपये मगर कार्ड डिस्काउंट लगाकर 2000 रुपये और कम हो जाएगा.
Credit: Tecno
सेल्फ़ी और रील बनाने के लिए फ्रन्ट में 32 मेगापिक्सल शूटर लगा हुआ है तो बैक पैनल पर 108 मेगापिक्सल वाला AI सेंसर फिट किया गया है.
Credit: Tecno
फोन लेटेस्ट एंड्रॉयड 14 पर बेस्ड HiOS यूजर इंटरफ़ेस पर रन करता है. यूजर इंटरफ़ेस पहले से तो काफी सुधरा है मगर अभी भी बेकार के ऐप्स जैसे गेम स्पेस चावल में कंकड़ जैसे लगते हैं.
Credit: Tecno
अनबॉक्स करने पर फोन के साथ में बैक कवर भी मिला और 70 वॉट वाला चार्जर भी.
Credit: Tecno