18 May 2024
Credit: Suryakant
Tecno ने अपने कैमरा फोकस स्मार्टफोन Camon 30 5G को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है. फोन इसी साल MWC 2024 में ग्लोबली लॉन्च किया गया था.
Credit: Tecno
DSLR कैमरे जैसे बैक पैनल वाले Camon 30 5G में 50 मेगापिक्सल OIS सपोर्ट वाली डुअल कैमरा असेंबली है, तो फ्रन्ट में 50 मेगापिक्सल वाला आई-ट्रेकिंग ऑटोफोकस शूटर लगा हुआ है.
Credit: Tecno
फोन 6.78 इंच फुल एचडी एमोलेड डिस्प्ले के साथ में आता है जो 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट सपोर्ट करता है. Camon 30 5G में 8 जीबी और 12 जीबी रैम ऑप्शन मिलेंगे.
Credit: Tecno
Camon 30 5G के 256 जीबी स्टोरेज (8GB रैम) वाले बेस वैरिएंट का दाम ₹22,999 है तो 512 जीबी स्टोरेज (12 जीबी रैम) मॉडल की कीमत ₹26,999 है. हालांकि लॉन्च ऑफर में 3000 रुपये का कार्ड डिस्काउंट भी मिल रहा है.
Credit: Tecno
फोन आने वाली 23 मई से तीन रंगों Basaltic Dark, Salt White, Lake Green में ई-कॉमर्स पोर्टल अमेजॉन और रिटेल स्टोर्स पर उपलब्ध होगा.
Credit: Tecno
Camon 30 5G में एंड्रॉयड 14 पर बेस्ड HiOS 14 ऑपरेटिंग सिस्टम मिलता है. कंपनी एंड्रॉयड 15 और 16 के अपडेट का भी वादा करती है.
Credit: Tecno
फोन के बॉक्स में 70 वॉट वाला चार्जर, प्रीमियम बैक कवर और स्क्रीन गार्ड मिलता है. हालांकि स्क्रीन पर पहले से एक प्रोटेक्शन फिल्म लगी हुई है.
Credit: Tecno
Camon 30 5G में 5000mAh की बैटरी लगी हुई है जो 70 वॉट Ultra Charge सपोर्ट करती है.
Credit: Tecno