DSLR डिजाइन वाला स्मार्टफोन

18 May 2024

Credit: Suryakant

Tecno ने अपने कैमरा फोकस स्मार्टफोन Camon 30 5G को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है. फोन इसी साल MWC 2024 में ग्लोबली लॉन्च किया गया था. 

Camon 30 5G

Credit: Tecno

DSLR कैमरे जैसे बैक पैनल वाले Camon 30 5G में 50 मेगापिक्सल OIS सपोर्ट वाली डुअल कैमरा असेंबली है, तो फ्रन्ट में 50 मेगापिक्सल वाला आई-ट्रेकिंग ऑटोफोकस शूटर लगा हुआ है.   

कैमरा पावरहाउस

Credit: Tecno

फोन 6.78 इंच फुल एचडी एमोलेड डिस्प्ले के साथ में आता है जो 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट सपोर्ट करता है. Camon 30 5G में 8 जीबी और 12 जीबी रैम ऑप्शन मिलेंगे. 

डिस्प्ले

Credit: Tecno

Camon 30 5G के 256 जीबी स्टोरेज (8GB रैम) वाले बेस वैरिएंट का दाम ₹22,999 है तो 512 जीबी स्टोरेज (12 जीबी रैम) मॉडल की कीमत ₹26,999 है. हालांकि लॉन्च ऑफर में 3000 रुपये का कार्ड डिस्काउंट भी मिल रहा है.

कीमत

Credit: Tecno

फोन आने वाली 23 मई से तीन रंगों Basaltic Dark, Salt White, Lake Green में ई-कॉमर्स पोर्टल अमेजॉन और रिटेल स्टोर्स पर उपलब्ध होगा. 

कलर और उपलब्धता

Credit: Tecno

Camon 30 5G में एंड्रॉयड 14 पर बेस्ड HiOS 14 ऑपरेटिंग सिस्टम मिलता है. कंपनी एंड्रॉयड 15 और 16 के अपडेट का भी वादा करती है. 

ऑपरेटिंग सिस्टम

Credit: Tecno

फोन के बॉक्स में 70 वॉट वाला चार्जर, प्रीमियम बैक कवर और स्क्रीन गार्ड मिलता है. हालांकि स्क्रीन पर पहले से एक प्रोटेक्शन फिल्म लगी हुई है. 

बॉक्स

Credit: Tecno

Camon 30 5G में 5000mAh की बैटरी लगी हुई है जो 70 वॉट Ultra Charge सपोर्ट करती है.

बैटरी 

Credit: Tecno