बाइक के लिए खरीद लें ये पांच गैजेट्स

04 Mar 2025

Author: Ritika

नई बाइक खरीदी है और अपनी पहली राइड के लिए तैयार हो रहे हैं? तो अपनी राइड के एक्सपीरियंस को और बेहतर बनाने के लिए कुछ गैजेट्स भी खरीद लें.

नई बाइक

Image Credit: Pexels

पांच गैजेट के बारे में जानते हैं, जो आपके एक्सपीरियंस को बेहतर बनाएंगे. साथ ही अच्छी तरह से आपको Motorist भी बनाएंगे.

गैजेट्स

Image Credit: Pexels

कहीं घूमने जाते समय टायर पंचर की समस्या हो सकती है. ऐसे में अपने साथ Puncture kit और एक Tyre Inflator रखें. ये इमरजेंसी के समय काम आएंगे.

Tyre Inflator

Image Credit: Pexels

अगर बाइक पार्क करके भूल जाते हैं, तो Smart Tracker खरीद लें. एंड्रॉयड यूजर हैं तो JioTag Go यूज करें. अगर iPhone इस्तेमाल करते हैं तो AirTag या JioTag Air यूज कर सकते है.

Smart Tracker

Image Credit: Apple

साथी राइडर से कनेक्ट रहना चाहते हैं तो Helmet intercom खरीद लें. ये साउंड को पूरी तरह ब्लॉक नहीं करता, जो इसे सेफ बनाता है. इसकी कीमत लगभग 2000 से शुरू होती है.

Helmet intercom

Image Credit: Pexels

बाइक पर Action camera लगाने से एक्सीडेंट केस में सबूत दिया जा सकता है. इसके अलावा इस कैमरे से आप खूबसूरत फुटेज भी कैप्चर कर सकते हैं. 

Bike camera

Image Credit: Pexels

बाइक पर Phone holder लगाने से आपको फोन पकड़ने की जरूरत नहीं होगी. ऐसे में जब आपको मैप देखना हो, तो फोन को आराम से होल्डर में लगा सकते हैं.

Phone holder

Image Credit: Pexels

इन गैजेट्स को लगाने से आपको बेहतर एक्सपीरियंस तो मिलेगा. साथ ही ये काफी मददगार भी साबित होंगे. 

मददगार

Image Credit: Pexels