Date: Oct 18, 2023

By Suryakant

टाटा की नई सफारी

फेसलिफ्ट वर्जन

टाटा ने अपनी पॉपुलर SUV सफारी का फेसलिफ्ट वर्जन लॉन्च किया है. SUV को ग्लोबल एनकैप से 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली है.

 Courtesy: TATA

कीमत

सफारी की शुरुआती कीमत 16.19 लाख रुपये (एक्स शोरूम) है. SUV को लैंड रोवर के D8 प्लेटफॉर्म से प्रेरित होकर डिजाइन किया गया है. 

 Courtesy: TATA

इंजन

2023 टाटा सफारी में पहले की तरह 2.0-लीटर का 4-सिलेंडर डीजल इंजन दिया गया है, जो 170 ps की मैक्सिमम पावर और 350 nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है.

 Courtesy: TATA

गियरबॉक्स

इंजन को 6-स्पीड मैनुअल और ऑटोमेटिक गियरबॉक्स के साथ ट्यून किया गया है. ऑटोमेटिक वेरिएंट्स में पैडल शिफ्टर्स और ई-शिफ्टर तकनीक भी जोड़ी गई है.

 Courtesy: TATA

10 वेरिएंट

टाटा सफरी फेसलिफ्ट 10 वेरिएंट में उपलब्ध है. जिसमें - स्मार्ट (O), प्योर (O), एडवेंचर, एडवेंचर+, एडवेंचर+ डार्क, एक्म्प्लिश्ड शामिल हैं.

 Courtesy: TATA

कलर ऑप्शन

कलर ऑप्शन की बात करें तो 7 विकल्प मिलते हैं जिसमें - कॉस्मिक गोल्ड, गैलेक्टिक सैफायर, लूनर स्लेट, ओबेरॉन ब्लैक, स्टारडस्ट ऐश, स्टेलर फ्रॉस्ट और सुपरनोवा कॉपर शामिल हैं.

 Courtesy: TATA

इंफोटेनमेंट सिस्टम

एसयूवी में 12.3-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी, नेविगेशन सिस्टम जैसे फीचर मिलते हैं.

 Courtesy: TATA

सनरूफ

वायरलेस चार्जर, एंबियंट मूड लाइटिंग, वेंटीलेटेड और पावर्ड फ्रंट सीटें और एक पैनोरमिक सनरूफ भी दिया गया है.

 Courtesy: TATA

ताज़ा ख़बरें, वीडियो, डेली शो और किस्सों का ठिकाना

Click to see more
565755245197146