Date: Sep 14, 2023

By Suryakant

टाटा नेक्सॉन का फेसलिफ्ट वर्जन

टाटा नेक्सॉन का फेसलिफ्ट वर्जन

नेक्सॉन

टाटा मोटर्स ने अपनी सबसे पॉपुलर कार नेक्सॉन का फेसलिफ्ट वर्जन लॉन्च किया है. कार में नए कलर के कई सारे फीचर्स जोड़े गए हैं.

Courtesy: Tata

कीमत

टाटा ने नेक्सॉन फेसलिफ्ट को 8.10 लाख रुपए की शुरुआती कीमत (एक्स-शोरूम) पर पेश किया है. टॉप वेरिएंट का दाम 14.74 लाख रुपए तक जाता है.

Courtesy: Tata

कलर्स

टाटा ने सब-4 मीटर SUV को चार ट्रिम ऑप्शन- स्मार्ट, प्योर, क्रिएटिव और फियरलेस के साथ पेश किया है. कार 7 रगों में उपलब्ध होगी.

Courtesy: Tata

स्पोर्टी लुक

डिजाइन की बात करें तो नई नेक्सॉन को स्पोर्टी और मॉर्डन लुक देने के लिए इसके फ्रंट में नए एलईडी DRLs स्प्लिट हेडलैंप और बम्पर पर नीचे एलईडी हेडलैंप लगाए गए हैं.

Courtesy: Tata

फीचर्स

कार में सबसे बड़ा बदलाव केबिन के अंदर किया गया है. नई नेक्सॉन फेसलिफ्ट में दो-स्पोक, फ्लैट-बॉटम स्टीयरिंग व्हील दिया गया है.

Courtesy: Tata

इंफोटेनमेंट सिस्टम

टाटा नेक्सॉन फेसलिफ्ट में 10.25 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और 10.25 इंच का फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलता है.

Courtesy: Tata

इंजन

कार में पुराना 1.2-लीटर तीन-सिलेंडर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन मिलेगा, जो 118 hp की पावर जनरेट करता है. इसके अलावा 1.5-लीटर 4-सिलेंडर डीजल इंजन का भी ऑप्शन मिलता है.

Courtesy: Tata

फीचर्स

न्यू जनरेशन नेक्सॉन में 360-डिग्री कैमरा, फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर, 6 एयरबैग, हिल-होल्ड कंट्रोल, रोल ओवर मिटिगेशन, चाइल्ड एंकर सीट जैसे फीचर्स मिलते हैं.

Courtesy: Tata

ताज़ा ख़बरें, वीडियो, डेली शो और किस्सों का ठिकाना

Click to see more
565755245197146