TATA 'कर्व' का इलेक्ट्रिक वर्जन लॉन्च

07 Aug 2024

Author: Suryakant

TATA मोटर्स ने आखिरकार अपनी इलेक्ट्रिक कूपे SUV 'कर्व' से पर्दा उठा दिया है. बाजार में इस कार को लेकर पिछले कई महीनों से सुगबुगाहट बनी हुई थी. 

Tata Curve EV

Image Credit: TATA Motors

Tata Curve भारत की पहली कार है, जिसका इलेक्ट्रिक के साथ पेट्रोल और डीजल वैरियंट भी लॉन्च किया जाएगा. हालांकि कंपनी ने अभी इसकी लॉन्च डेट और कीमत के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है.

तीनों ऑप्शन

Image Credit: TATA Motors

Tata Curve EV का 45kWh वाला मॉडल ₹17.49 लाख की शुरुआती कीमत (एक्स शोरूम) पर पेश किया है, तो 55kWh वाले मॉडल का शुरुआती दाम ₹19.25 लाख (एक्स शोरूम) है.  

कीमत और वैरियंट

Image Credit: TATA Motors

टाटा कर्व ईवी को 5 वैरिएंट और 5 कलर ऑप्शन में खरीदा जा सकेगा. वहीं, कर्व के पेट्रोल-डीजल इंजन में 4 ऑप्शन मिलेंगे. कर्व की बुकिंग 12 अगस्त से शुरू होगी. 

कलर

Image Credit: TATA Motors

टाटा के मुताबिक, Curve EV 1 रुपये में 1 किलोमीटर चलेगी. कंपनी सिर्फ 15 मिनट की चार्जिंग में 150 किलोमीटर रेंज का दावा भी करती है. 

रेंज और चार्जिंग

Image Credit: TATA Motors

Tata Curve EV में परफॉर्मेंस के लिए लिक्विड कूल्ड PMS मोटर दी गई है, जो 123kw की मैक्सिमम पावर और 2500Nm का टॉर्क जनरेट करती है. 

मोटर और पावर

Image Credit: TATA Motors

कर्व की टॉप स्पीड 160kmph है. कंपनी के मुताबिक कार सिर्फ 8.6 सेकेंड में 0 से 100 की स्पीड पकड़ सकती है.

टॉप स्पीड

Image Credit: TATA Motors

कार के साथ 70kW का फास्ट चार्जर मिलेगा, जिससे इसे 10-80% तक सिर्फ 40 मिनिट में चार्ज किया जा सकता है. बैटरी पैक को IP67 सेफ्टी रेटिंग भी मिली हुई है. 

फास्ट चार्जर

Image Credit: TATA Motors