8 करोड़ से ज्यादा बिरयानी खा गए हम

23 Dec 2024

Author:  Suryakant

बिरयानी का भौकाल एकदम टाइट है. साल 2024 में भी Swiggy पर हर सेकंड में दो बिरयानी का ऑर्डर दिया गया. बोले तो एक मिनट की 158 और साल भर में 83 मिलियन.

बिरयानी 

Image Credit: Pexels

साउथ इंडियन डिश जो अब पूरे भारत की हो चुकी है, उसने भी कमाल दिखाया. साल भर में 2 करोड़ से ज्यादा ऑर्डर हुए डोसे के. 

डोसा 

Image Credit: Pexels

आसान खाने का रास्ता है पास्ता. अकेले बेंगलुरू के एक व्यक्ति ने साल भर में ₹49900 का पास्ता निपटा दिया.

पास्ता

Image Credit: Pexels

काम खत्म अब रात के खाने की बारी. ऐसे में निकली Swiggy की सवारी. पूरे इंडिया ने साल भर में 21 करोड़ से ज्यादा डिनर ऑर्डर कर डाले. 

डिनर

Image Credit: Pexels

आइसक्रीम खाने का कोई मौसम और कोई वक्त नहीं होता. बस मजा बिना पिघले खाने में है इसलिए Swiggy जिन्दाबाद, जिसनें Chocochips, Strawberry, and Roasted Almond Ice Cream सिर्फ 3 मिनट में डिलेवर कर दी.

Ice Cream

Image Credit: Pexels

आइसक्रीम तो ठीक है मगर मिठाई का अपना जलवा है. उसमें भी रसमलाई सबकी पसंद. हर 10 मिनट में किसी ने इसका स्वाद चखा.

कुछ मीठा हो जाए 

Image Credit: Pexels

इस साल मोमो भईया अपने घर में ही पिछड़ गए. ईस्ट वाले नूडल्स के प्यार में उलझ गए.   

नूडल्स ने लटका दिया 

Image Credit: Pexels

Swiggy के डिलेवरी पार्टनर भी खूब दौड़े. साल भर में 1.96 बिलियन किलोमीटर. मुंबई के कपिल कुमार पांडे ने साल भर में 10,703 ऑर्डर डिलेवर किए. 

गजब करते हो पांडे जी 

Image Credit: Pexels