Date: Oct 14, 2023
By Suryakant
प्रीमियम स्मार्ट स्पीकर्स
प्रीमियम ऑडियो सेगमेंट की दिग्गज कंपनी Sonos ने इंडियन मार्केट में दस्तक दी है. कंपनी ने Sonos Era 300 और Era 100 स्पीकर बाजार में उतारे हैं.
Courtesy: Sonos
कीमत
Era 300 कीमत 54,999 रुपये रखी गई है तो Era 100 को कंपनी ने 29,999 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया है. दोनों ही स्पीकर Sonos.com पर 15 अक्टूबर से प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध होंगे.
Courtesy: Sonos
Dolby Atmos
Era 300 ब्रांड का पहला स्पीकर है, जो Spatial Audio और Dolby Atmos के साथ आता है. इसमें 6 पावरफुल ड्राइवर का इस्तेमाल किया गया है, जो चारों दिशाओं से साउंड प्रोजेक्ट करता है
Courtesy: Sonos
डीप बेस
Sonos Era 100 एक कॉम्पैक्ट स्पीकर है, जो नेक्स्ट जनरेशन एकॉस्टिक, क्रिस्प और डीप बेस ऑफर करता है. इसमें दो ट्वीटर का इस्तेमाल किया गया है. ये स्पीकर सिंगल वूफर के साथ आता है.
Courtesy: Sonos
ऐपल AirPlay 2
दोनों ही स्पीकर Trueplay टेक के साथ आते हैं. इनमें Sonos वॉयस कंट्रोल, ऐपल AirPlay 2 सपोर्ट, Wi-Fi और ब्लूटूथ फीचर्स मिलते हैं.
Courtesy: Sonos
फीचर्स
Sonos Era 300 में 6 पावरफुल ड्राइवर्स, चार ट्वीटर्स समेत कई दमदार फीचर्स दिए गए हैं.
Courtesy: Sonos
क्रिस्प स्टीरियो
Sonos Era 100 में कंपनी ने एकॉस्टिक, क्रिस्प स्टीरियो साउंड और डीप बेस दिया है.
Courtesy: Sonos
फीचर्स
प्रीमियम ऑडियो प्रोडक्ट सेगमेंट में Sonos का सीधा मुकाबला Marshall और Bose जैसे प्लेयर्स से होगा.
Courtesy: Sonos
ताज़ा ख़बरें, वीडियो, डेली शो और किस्सों का ठिकाना