Skoda की फ्लैगशिप इलेक्ट्रिक SUV Elroq

07 Oct 2024

Author: Manas

चेक रिपब्लिकन कार कंपनी Skoda ने 'एलरोक SUV' को लॉन्च कर दिया है. मिडसाइज SUV सेगमेंट में ये स्कोडा की पहली इलेक्ट्रिक गाड़ी है.

मिडसाइज SUV

Image Credit: Skoda

स्कोडा ने यूरोप में इस गाड़ी को 33 हजार यूरो (लगभग 30 लाख रुपये) में लॉन्च किया है. 2025 तक ये गाड़ी भारतीय बाजार में आ सकती है.

कीमत

Image Credit: Skoda

Elroq 50 के बेस मॉडल में 55kWh की बैटरी है जो 370km की रेंज देती है. टॉप वैरिएंट Elroq 85 में 82kWh की बैटरी है जो 560km की रेंज के साथ आती है.

वैरिएंट

Image Credit: Skoda

तीनों वेरिएंट्स में फास्ट चार्जिंग का ऑप्शन मिलता है. Elroq 50 में 145kW, Elroq 60 में 165kW और Elroq 85 में 175kW का चार्जिंग सपोर्ट मिलता है.

फास्ट चार्जिंग

Image Credit: Skoda

स्कोडा एलरोक की लंबाई 4,488 मिलीमीटर, चौड़ाई 1,884 मिलीमीटर और ऊंचाई 1,625 मिलीमीटर है. एलरोक का व्हीलबेस 2,765 मिलीमीटर है साथ ही इसमें 186 मिलीमीटर का ग्राउंड क्लियरेंस है.  

डाइमेंशन

Image Credit: Skoda

स्कोडा ने इस गाड़ी में LED मैट्रिक्स हेडलाइट, C शेप रियर LED, शार्क फिन एंटीना, एडॉप्टिव क्रूज़ कंट्रोल, ट्रैफिक असिस्ट, एबीएस और इलेक्ट्रॉनिक ब्रेक जैसे फीचर्स दिए हैं.

LED मैट्रिक्स हेडलाइट

Image Credit: Skoda

स्कोडा ने इस गाड़ी के इंटीरियर में इको फ्रेंडली मैटेरियल 'RecyTitan Fabric' का इस्तेमाल किया है. इसमें 48 लीटर के केबिन स्टोरेज के साथ 470 लीटर का बूट स्पेस भी मिलता है.

इंटीरियर 

Image Credit: Skoda

भारत में इसका मुकाबला Tata Curvv EV, Hyundai Creta EV और Maruti eVX से होगा. 

Tata Curvv EV से मुकाबला 

Image Credit: Skoda