06 Nov 2024
Author: Suryakant
Skoda ने इंडियन सड़कों पर अपनी नई कॉम्पैक्ट एसयूवी Skoda Kylaq को उतार दिया है. कार में इलेक्ट्रिक सनरूफ समेत कई फीचर्स दिए गए हैं.
Image Credit: Skoda
कंपनी ने कार की शुरुआती कीमत मात्र 7.89 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी है. हालांकि, यह प्रारंभिक कीमत सिर्फ कुछ सीमित संख्या वाले वाहनों के लिए ही होगी.
Image Credit: Skoda
कंपनी ने Skoda Kylaq से एक लीटर पेट्रोल में 20.32 किलोमीटर की दूरी तय करने का दावा भी किया है. कार की बुकिंग दो दिसंबर से होगी और अगले साल 27 जनवरी से ग्राहकों को इसकी डिलिवरी मिलेगी.
Image Credit: Skoda
एसयूवी को छह कलर ऑप्शन, लावा ब्लू, टॉरनेडो रेड, कार्बन स्टील, ब्रिलियंट सिल्वर और कैंडी व्हाइट के साथ-साथ ऑलिव गोल्ड में ख़रीदा जा सकता है.
Image Credit: Skoda
Kylaq के सभी वर्जन में छह एयरबैग, EBD के साथ ABS, ट्रैक्शन कंट्रोल प्रोग्राम और ISOFIX चाइल्ड सीट माउंटिंग पॉइंट, हेडरेस्ट और सभी सवारियों के लिए तीन-पॉइंट सीटबेल्ट जैसे सेफ्टी फीचर्स मिलेंगे.
Image Credit: Skoda
इंटीरियर में डुअल डिजिटल स्क्रीन, पावर्ड ड्राइवर सीट, लेदरेट अपहोल्स्ट्री, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, एम्बिएंट लाइटिंग और छह स्पीकर वाला कैंटन साउंड सिस्टम शामिल हैं.
Image Credit: Skoda
कार को स्कोडा के 1.0 लीटर TSI पेट्रोल की पावर के साथ मार्केट में उतारा गया है. यह एसयूवी 6 स्पीड मैनुअल या 6 स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ मिलेगी.
Image Credit: Skoda
स्कोडा Kylaq की टक्कर हुंडई वेन्यू, किआ सॉनेट, महिंद्रा एक्सयूवी 3XO, मारुति सुजुकी फ्रॉन्क्स, मारुति ब्रेजा और टोयोटा टेजर से होने वाली है.
Image Credit: Skoda