Date: May 18, 2023
By Suryakant
Samsung S23
नए अवतार में
S23 लाइम
सैमसंग ने अपनी फ्लैगशिप सीरीज गैलक्सी एस23 का लाइम वेरिएंट बाजार में उतारा है. बता दें कि फैन्टम ब्लैक, ग्रीन, क्रीम और लेवेंडर कलर वेरिएंट पहले से उपलब्ध हैं.
Courtesy: samsung
दो वेरियंट
गैलक्सी एस23 लाइम के बेस मॉडल 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज की कीमत 74999 रुपये है.
Courtesy: samsung
एमोलेड डिस्प्ले
फोन में 6.1 इंच की फुल एचडी प्लस डायनेमिक एमोलेड डिस्प्ले है, जिसमें 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट है. गेमिंग मोड में 240 हर्ट्ज टच सैंपलिंग रेट मिलता है.
Courtesy: samsung
स्नैपड्रैगन प्रोसेसर
गैलक्सी S23 स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 प्रोसेसर पर काम करता है. स्क्रीन को गोरिल्ला ग्लास विक्टस 2 प्रोटेक्शन भी मिला है.
Courtesy: samsung
ट्रिपल कैमरा
S23 में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है, जिसमें प्राइमरी वाइड-एंगल सेंसर 50 मेगापिक्सल का है.
Courtesy: samsung
वायरलेस चार्जिंग
Galaxy S23 में 3,900mAh की बैटरी लगी हुई है, जो 25 वॉट वायर्ड चार्जिंग और 15 वॉट वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करती है.
Courtesy: samsung
लेटेस्ट एंड्रॉयड
सैमसंग गैलेक्सी S23 एंड्रॉयड 13 पर आधारित One UI 5.1 पर चलता है.
Courtesy: samsung
आईपी रेटिंग
फोन जहां IP68 रेटेड है तो बैटरी के लिए सैमसंग का दावा है कि 30 मिनट में 50 फीसदी तक चार्ज हो सकती है.
Courtesy: samsung
ताज़ा ख़बरें, वीडियो, डेली शो और किस्सों का ठिकाना