Flying Flea by Royal Enfield

07 Nov 2024

Author: Suryakant

Royal Enfield ने इटली के मिलान में चल रहे ऑटोमोटिव शो EICMA-2024 में अपनी पहली इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल Flying Flea की पहली झलक दिखाई है.

Flying Flea

Image Credit: Royal Enfield

Flying Flea C6 को रॉयल एनफील्ड ने फ्लाइंग फ्ली के साथ साझेदारी में डेवलप किया है, जो रॉयल एनफील्ड की नई सहायक कंपनी है. 

Flying Flea C6

Image Credit: Royal Enfield

Flying Flea C6 की बिक्री मार्च 2026 तक शुरू हो सकती है. वहीं S6 को इसके एक साल बाद सड़कों पर उतारा जा सकता है.  

उपलब्धता 

Image Credit: Royal Enfield

बाइक में राउंड TFT कंसोल है. इसके साथ स्मार्टफोन कनेक्टिविटी और टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन जैसे फीचर्स का भी जुगाड़ है. 

TFT कंसोल

Image Credit: Royal Enfield

Flying Flea C6 में ट्रैक्शन कंट्रोल, कॉर्नरिंग ABS, क्रूज कंट्रोल और 5 राइड मोड जैसे एडवांस्ड सेफ्टी फीचर्स भी शामिल हैं. 

ट्रैक्शन कंट्रोल

Image Credit: Royal Enfield

कंपनी ने बैटरी पैक या इलेक्ट्रिक मोटर के बारे में फिलहाल जानकारी साझा नहीं की है मगर इसमें 5kWh से बड़ा बैटरी पैक दिया जा सकता है. 

बैटरी पैक

Image Credit: Royal Enfield

रॉयल एनफील्ड फ्लाइंग फ्ली का डिजाइन रेट्रो बाइक से इन्सपायर्ड है, जो दूसरे विश्व युद्ध में इस्तेमाल की गई मूल फ्लाइंग फ्ली मोटरसाइकिलों की तरह है. 

रेट्रो बाइक डिजाइन 

Image Credit: Royal Enfield

19 इंच के अलॉय व्हील और ट्विन डिस्क ब्रेक के साथ कंफर्ट राइडिंग के लिए इसके सस्पेंशन सेटअप में गर्डर फोर्क और मोनोशॉक सस्पेंशन दिए गए हैं. 

अलॉय व्हील

Image Credit: Royal Enfield