रॉयल एनफील्ड क्लासिक 650 

06 Nov 2024

Author: Suryakant

रॉयल एनफील्ड ने इटली के मिलान में अपनी क्लासिक 650 से पर्दा उठा दिया है. 650 cc सेगमेंट में रॉयल एनफील्ड की ये छठवीं मोटरसाइकिल है. 

क्लासिक 650

Image Credit: Royal Enfield

भारत में क्लासिक 650 के लिए बुकिंग जनवरी 2025 में शुरू होगी. भारत में इस बाइक की कीमत तीन लाख रुपये के अल्ले-पल्ले रहने की उम्मीद है.

क़ीमत

Image Credit: Royal Enfield

बाइक में 648 cc एयर/ऑयल कूल्ड पैरेलल ट्विन इंजन लगा है जो 47 hp की पावर और और 52.3 Nm का टॉर्क जनरेट करता है. इस बाइक की फ्यूल टैंक कैपेसिटी 14.8 लीटर है.

इंजन 

Image Credit: Royal Enfield

रॉयल एनफील्ड की ये बाइक चार कलर ऑप्शन टील, Vallam रेड, ब्लैक क्रोम और Bruntingthorpe ब्लू में मिलने वाली है. 

कलर ऑप्शन  

Image Credit: Royal Enfield

इस सेगमेंट में कंपनी के पोर्टफोलियो में इंटरसेप्टर 650, कॉन्टिनेंटल GT 650, सुपर मीटियोर 650, शॉटगन 650 और अभी लॉन्च हुई बियर 650 शामिल हैं.

पोर्टफोलियो 

Image Credit: Royal Enfield

बाइक में इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के साथ नेविगेशन सिस्टम भी दिया गया है. इसके फ्रंट में टेलिस्कोपिक फोर्क्स और पीछे ट्विन शॉक्स एब्जॉर्बर दिए हैं. 

इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर

Image Credit: Royal Enfield

नई क्लासिक 650 ट्विन का डिजाइन क्लासिक 350 जैसा ही रखा गया है. रेट्रो डिजाइन के साथ सभी गोलाकार लाइट्स और एलईडी हेडलैंप मिलने वाले हैं. 

रेट्रो डिजाइन

Image Credit: Royal Enfield

क्लासिक 650 में स्लिप-एंड-असिस्ट क्लच के साथ 6-स्पीड गियरबॉक्स मिलने वाला है. 

गियरबॉक्स

Image Credit: Royal Enfield