Date: Oct 13, 2023
By Suryakant
मीटिओर 350 ऑरोरा एडिशन
मीटिओर 350
रॉयल एनफील्ड ने मीटिओर 350 का नया वैरिएंट 'ऑरोरा' लॉन्च किया है. इंडियन मार्केट में इसका मुकाबला जावा 42 बॉबर, रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 से होगा.
Courtesy: RE
कीमत
रॉयल एनफील्ड मीटिओर 350 ऑरोरा की एक्स-शोरूम कीमत ₹2,19,900 रखी गई है.
Courtesy: RE
कलर्स
नया ऑरोरा वेरिएंट तीन नए कलर ऑप्शन में पेश किया गया है. इनमें ऑरोरा ब्लू, ऑरोरा ग्रीन और ऑरोरा ब्लैक कलर शामिल हैं.
Courtesy: RE
इंजन
रॉयल एनफील्ड मीटिओर 350 ऑरोरा एडिशन में 349cc का एयर/ऑयल-कूल्ड इंजन दिया गया है, जो 20.2 bhp की पावर और 27 Nm का टॉर्क जनरेट करता है.
Courtesy: RE
गियरबॉक्स
इंजन को 5-स्पीड गियरबॉक्स के साथ ट्यून किया गया है.
Courtesy: RE
फीचर्स
मीटिओर 350 में डिजिटल एनालॉग इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलेगा, जिसमें राइडर गियर पोजिशन, ओडोमीटर, फ्यूल गेज, ट्रिप मीटर और सर्विस रिमाइंडर जैसे फीचर्स देख पाएंगे.
Courtesy: RE
रॉयल एनफील्ड ऐप
राइडर रॉयल एनफील्ड ऐप की मदद से अपने फोन को बाइक से कनेक्ट और कंट्रोल कर पाएंगे. फोन से नेविगेशन कनेक्ट कर इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर में देख सकते हैं.
Courtesy: RE
रेट्रो एलिमेंट्स
नई ऑरोरा रेंज रेट्रो-इंस्पायर्ड एलिमेंट्स जैसे स्पोक व्हील, ट्यूब टायर से लेस है.
Courtesy: RE
ताज़ा ख़बरें, वीडियो, डेली शो और किस्सों का ठिकाना