25 Feb 2025
Author: Suryakant
इटली के मिलान में ऑटोमोटिव शो EICMA-2024 में पहली झलक दिखाने के बाद रॉयल एनफील्ड की पहली इलेक्ट्रिक बाइक 'फ्लाइंग फ्ली C6' अब भारत में भी नजर आएगी.
Image Credit: Royal Enfield
'फ्लाइंग फ्ली C6' में 300cc ICE मोटरसाइकल जितनी पावरफुल मोटर मिलेगी, जिसकी रेंज 200 किलोमीटर तक हो सकती है.
Image Credit: Royal Enfield
इलेक्ट्रिक बाइक का डिजाइन सेकंड वर्ल्ड वार के दौरान ब्रिटिश आर्मी के लिए बनाए गए फ्लाइंग फ्ली मोटरसाइकिल से इंस्पायर है.
Image Credit: Royal Enfield
C6 को 2026 में लॉन्च किया जा सकता है, जिसकी शुरुआती कीमत 4.5 लाख रुपये हो सकती है. फ्लाइंग फ्ली C6 का वजन 100 kg के आसपास होने की उम्मीद है.
Image Credit: Royal Enfield
बाइक में स्मार्टफोन कनेक्टिविटी और टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन जैसे फीचर्स दिए गए हैं.
Image Credit: Royal Enfield
ई-बाइक हिमालयन 450 और गुरिल्ला 450 के जैसे गोल TFT कंसोल है. यह स्पीड, ट्रिप मीटर, बैटरी और रेंज जैसी डिटेल्स भी दिखाएगा.
Image Credit: Royal Enfield
फ्लाइंग फ्ली का डिजाइन मूल फ्लाइंग फ्ली मोटरसाइकिलों जैसे रेट्रो बाइक की तरह है. शॉटगन 650 की तरह सिंगल-पीस सीट वाली बाइक को स्पोर्टी और रेट्रो लुक दिया गया है.
Image Credit: Royal Enfield
बाइक में ट्रैक्शन कंट्रोल, कॉर्नरिंग ABS, क्रूज कंट्रोल और 5 राइड मोड शामिल हैं, जो इसे इन एडवांस्ड सेफ्टी फीचर्स को शामिल करने वाली पहली रॉयल एनफील्ड बनाता है.
Image Credit: Royal Enfield