रॉयल एनफील्ड क्लासिक 650 ट्विन

28 Mar 2025

Author: Ritika

रॉयल एनफील्ड की रेट्रो स्टाइल बाइक क्लासिक 650 लॉन्च हो गई है. ये कंपनी की क्लासिक 350 का अपग्रेडेड मॉडल है.

क्लासिक 650

Image Credit: Royal Enfield

क्लासिक 650 को कंपनी ने अपने सालाना इवेंट मोटोवर्स-2024 में पेश किया था. इसकी एक्स-शोरूम शुरुआती कीमत 3.37 लाख रुपये रखी गई है, जो टॉप वैरिएंट में 3.50 लाख तक जाती है. 

कीमत

Image Credit: Royal Enfield

क्लासिक 650 में 647.95CC ऑयल-कूल्ड ट्विन सिलेंडर इंजन दिया गया है, जो 46.4hp की पावर और 52Nm का टॉर्क जनरेट करता है. 

इंजन

Image Credit: Royal Enfield

यही इंजन कंपनी के दूसरे 650 मॉडल्स जैसे इंटरसेप्टर, कॉन्टिनेंटल GT में भी इस्तेमाल होता है. ट्रांसमिशन के लिए इंजन को 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ ट्यून किया गया है.

गियरबॉक्स

Image Credit: Royal Enfield

क्लासिक 650 में सिग्नेचर 'टाइगर-आई' पायलट लाइट मौजूद है. नए रेट्रो एलईडी हेडलैंप और टियरड्रॉप शेप फ्यूल टैंक भी दिया गया है.

'टाइगर-आई'

Image Credit: Royal Enfield

19 इंच के फ्रंट और 18 इंच के रियर स्पोक व्हील्स वाले सेटअप में ब्रेकिंग के लिए डुअल चैनल ABS के साथ 320mm का फ्रंट डिस्क और 300mm का रियर डिस्क ब्रेक मिलेंगे. 

डुअल चैनल ABS

Image Credit: Royal Enfield

बाइक को 3 वैरिएंट और 4 कलर ऑप्शन, ब्लैक क्रोम, टील, ब्रंटिंगथोरपे ब्लू और वल्लम रेड के साथ पेश किया गया है.

कलर ऑप्शन

Image Credit: Royal Enfield

सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल के साथ ऑप्शनल नेविगेशन ट्रिपर पॉड का विकल्प भी मिलने वाला है. ट्रिपर पॉड ब्लूटूथ से स्मार्टफोन कनेक्टिविटी का भी जुगाड़ है.

स्मार्टफोन कनेक्टिविटी 

Image Credit: Royal Enfield