Date: Sep 04, 2023

By Suryakant

रॉयल एनफील्ड बुलेट 350 ₹1.73 लाख में लॉन्च

रॉयल एनफील्ड बुलेट 350 ₹1.73 लाख में लॉन्च

बुलेट 350

रॉयल एनफील्ड ने बुलेट 350 को इंडियन मार्केट में लॉन्च कर दिया है. भारत में बाइक का मुकाबला होंडा CB350 और जावा 42 जैसी बाइकों से होगा.

Courtesy: Royal Enfield

कीमत

कंपनी ने शुक्रवार को चैन्नई में हुए इवेंट में बाइक को 1.73 लाख रुपए की शुरुआती कीमत में पेश किया है, जो टॉप वैरिएंट में 2.15 लाख रुपए तक जाती है.

Courtesy: Royal Enfield

पुराना लुक

न्यू जनरेशन बुलेट 350 में पुराने लुक को बरकरार रखते हुए भी नई हैलोजन हेडलाइट और टेललाइट दी गई है.

Courtesy: Royal Enfield

फीचर्स

नई बुलेट में मैट और ग्लास ब्लैक फ्यूल टैंक, एक नया तांबे और गोल्ड कलर का 3D बैज, क्रॉउन इनसिग्निया और कॉपर की पिनस्ट्रिपिंग नजर आती है.

Courtesy: Royal Enfield

इंजन

न्यू जनरेशन बुलेट 350 में जे-सीरीज का 349cc वाला सिंगल-सिलेंडर, एयर/ऑयल-कूल्ड इंजन दिया गया है, जो 20.17 hp की मैक्सिमम पावर और 27 nm का मैक्सिमम टॉर्क जनरेट करता है.

Courtesy: Royal Enfield

मैन्युअल गियरबॉक्स

ट्रांसमिशन की बात करें तो इंजन को 5-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स के साथ ट्यून किया गया है.

Courtesy: Royal Enfield

टायर

बाइक में 19-इंच के फ्रंट और 18-इंच के रियर वायर-स्पोक व्हील्स मिलते हैं, जिनमें ट्यूब वाले टायर लगे हैं. ये पुराने टायरों की तुलना में मोटे हैं.

Courtesy: Royal Enfield

ब्रेकिंग सिस्टम

ब्रेकिंग सिस्टम की बात करें तो मिड और टॉप वैरिएंट में डुअल-चैनल ABS के साथ 300mm का फ्रंट और 270mm का रियर डिस्क ब्रेक दिए गए हैं.

Courtesy: Royal Enfield

ताज़ा ख़बरें, वीडियो, डेली शो और किस्सों का ठिकाना

Click to see more
565755245197146