Date: Oct 16, 2023

By Surykant

 डैशबोर्ड पर 0.5 कैरेट का डायमंड

 डैशबोर्ड पर 0.5 कैरेट का डायमंड

स्पेशल एडिशन

रोल्स-रॉयस 'ब्लैक बैज घोस्ट एक्लिप्सिस' का यूनिक फीचर इसमें दिया गया 0.5 कैरेट का डायमंड है, जिसे डैशबोर्ड टाइमपीस में शामिल किया गया है.

Courtesy: Rolls-Royce

कीमत

लिमिटेड एडिशन ब्लैक बैज घोस्ट एक्लेप्सिस की कीमत अभी बाहर नहीं आई है. वैसे स्टैंडर्ड रोल्स-रॉयस घोस्ट की कीमत 6.95 करोड़ रुपये से 7.95 करोड़ रुपये के बीच होती है.

Courtesy: Rolls-Royce

डिजाइन

इसका डिजाइन सूर्य ग्रहण से प्रेरित है. घोस्ट एक्लिप्सिस के सबसे खास फीचर्स में से एक कस्टम लिरिकल कॉपर एक्सटीरियर पेंट कलर है, जिसमें पाउडर कॉपर पिगमेंट इंटीग्रेटेड हैं.

Courtesy: Rolls-Royce

फीचर

कार के फ्रंट में ब्लैक-आउट पेंथियन ग्रिल दी गई है, जिसके नीचे मैंडरिन एक्सेंट कलर की स्ट्रिप मिलती है. 

Courtesy: Rolls-Royce

इंजन

रोल्स -रॉयस ब्लैक बैज घोस्ट एक्लिप्सिस एडिशन में 6.7-लीटर का ट्विन-टर्बो V12 पेट्रोल इंजन दिया गया है, जिसे 8-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ ट्यून किया गया है.

Courtesy: Rolls-Royce

4-व्हील ड्राइव

कार 4-व्हील ड्राइव ऑप्शन के साथ आने वाली कार का इंजन मिनिमम 1600 rpm पर 563 hp की पावर और 850 nm का टॉर्क जनरेट करता है.

Courtesy: Rolls-Royce

इंटीरियर

घोस्ट एक्लिप्सिस के इंटीरियर में स्टारलाइट हेडलाइनर तैयार किया गया है. इस लिमिटेड एडिशन की 25 यूनिट ही तैयार की जाएंगी.

Courtesy: Rolls-Royce

फीचर

इसमें एक कस्टम एनीमेशन मिलता है, जो सूर्य ग्रहण की नकल करता है और इसे सूर्य ग्रहण के मैक्सिमम टाइम के समान ठीक 7:31 मिनिट तक चलने के लिए प्रोग्राम किया गया है.

Courtesy: Rolls-Royce

ताज़ा ख़बरें, वीडियो, डेली शो और किस्सों का ठिकाना

Click to see more
565755245197146