Date: Oct 26, 2023

By Suryakant

रेनो कार्डियन SUV

सबसे छोटी SUV

रेनो ने नई कॉम्पैक्ट SUV कार्डियन को ग्लोबल मार्केट में लॉन्च किया है. रेनो कार्डियन कंपनी की काइगर के बाद सबसे छोटी SUV है.

Courtesy: Renault

ब्राजील में लॉन्च

कंपनी कार को सबसे पहले ब्राजील में सेल करेगी, इसके बाद अन्य देशों में बेचा जाएगा. भारत में इसका मुकाबला निसान मेग्नाइट और टाटा पंच से होगा.

Courtesy: Renault

डिजाइन

कार्डियन को कंपनी की ग्लोबल मार्केट में मौजूद SUV सैंडेरो स्टेपवे के CMF-B प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है. इसका बॉडी पैनल, इंजन और डिजाइन एलिमेंट्स भी सैंडेरो से लिए गए हैं.

Courtesy: Renault

टर्बो-पेट्रोल इंजन

कार्डियन में परफॉर्मेंस के लिए 1.0-लीटर का टर्बो-पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो छह-स्पीड DCT ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ 125hp की पावर और 220Nm का टॉर्क जनरेट करता है.

Courtesy: Renault

इंजन

ये इंजन काइगर में मिलने वाले इंजन से ज्यादा ताकतवर है. काइगर का 1.0-लीटर का टर्बो-पेट्रोल इंजन 100hp की पावर और 160Nm टॉर्क जनरेट करता है.

Courtesy: Renault

टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट

कार के इंटीरियर में 8-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट, एक ड्राइव मोड सिलेक्टर और 4-स्पोक स्टीयरिंग व्हील मिलते हैं.

Courtesy: Renault

फीचर्स

रियर में काइगर की तरह सी-शेप डिजाइन वाली टेललैंप मिलती है. कार के टॉप वेरिएंट में स्टाइलिश अलॉय व्हील, रूफ रेल्स, एक शार्क-फिन एंटीना भी मिलता है.

Courtesy: Renault

एक्सटीरियर

कार्डियन के एक्सटीरियर में एक डबल-लेयर ग्रिल, एक लंबा बम्पर और एक फॉक्स ब्रश एल्यूमीनियम स्किड प्लेट दी गई है.

Courtesy: Renault

ताज़ा ख़बरें, वीडियो, डेली शो और किस्सों का ठिकाना

Click to see more
565755245197146