10 July 2024
Author: Suryakant
JioTag Air भारत में 1,499 रुपये की प्राइस में लॉन्च हुआ है. हालांकि बॉक्स पर कीमत 2,999 रुपये छपी हुई है.
Image Credit: Jio
यह छोटू सा डिवाइस तीन कलर ऑप्शन - ब्लू, रेड और ग्रे में उपलब्ध होगा.
Image Credit: Jio
JioTag Air एक ब्लूटूथ से कनेक्ट होने वाला डिवाइस है. इसका इस्तेमाल किसी भी चीज की ट्रैकिंग के लिए किया जा सकता है. मसलन पालतू कुत्ते से लेकर कार की चाबी तक.
Image Credit: Jio
डिवाइस Apple के Find My नेटवर्क और एंड्रॉयड पर JioThings के साथ काम करेगा. मतलब डिवाइस कहीं भी पड़ा हो वो अपने आसपास के ब्लूटूथ डिवाइस की लोकेशन शेयर करता रहेगा.
Image Credit: Jio
JioTag Air में एक बिल्ट-इन स्पीकर है, जो खोई हुई चीजों का पता लगाने में मदद करने के लिए 90-120 db का तेज साउंड निकालता है.
Image Credit: Jio
वायरलेस ट्रैकिंग के लिए लेटेस्ट ब्लूटूथ वर्जन 5.3 भी मिलने वाला है.
Image Credit: Jio
कंपनी दो साल तक की बैटरी लाइफ देने का दावा करती है. बॉक्स में एक एक्स्ट्रा बैटरी और टैग लटकाने के लिए सुतली भी मिलती है.
Image Credit: Jio
JioTag Air का साइज 3.8 x 3.8 x 0.7 cm और वजन मात्र 10 ग्राम है.
Image Credit: Jio