09 Dec 2024
Author: Suryakant
Redmi ने इंडिया में अपनी नोट 14 सीरीज से पर्दा उठा दिया है. कंपनी ने Redmi Note सीरीज में Redmi Note 14, Redmi Note 14 प्रो और Redmi Note 14 प्रो प्लस स्मार्टफोन लॉन्च किए हैं.
Image Credit: Redmi
Redmi Note 14 के बेस मॉडल का दाम ₹18,999 है. प्रो मॉडल का बेस वेरियंट ₹24,999 से स्टार्ट होता है. Redmi Note 14 प्रो प्लस के बेस मॉडल के लिए ₹31,999 अदा करने होंगे. स्पेसिफिकेशन के हिसाब कीमत ज्यादा है.
Image Credit: Redmi
तीनों ही स्मार्टफोन में AMOLED कर्व्ड डिस्प्ले के साथ गोरिल्ला ग्लास Victus 2 का प्रोटेक्शन मिलने वाला है.
Image Credit: Redmi
स्मार्टफोन की सबसे बड़ी खूबी इसमें इस्तेमाल होने वाली बैटरी है. कंपनी ने फोन में सिलिकॉन-कार्बन तकनीक वाली बैटरी लगाई है जिसकी क्षमता 6,200mAh तक जाती है.
Image Credit: Redmi
कैमरा सेटअप की बात करें तो फोन में OIS सपोर्ट सपोर्ट के साथ 50 मेगापिक्सल का मेन शूटर देखने को मिलेगा. सेल्फ़ी और वीडियो कॉलिंग के लिए 20 मेगापिक्सल तक का सेंसर मिलेगा.
Image Credit: Redmi
तीनों ही फोन एक साल से भी पुराने एंड्रॉयड 14 पर बेस्ड Xiaomi के HyperOS 1.0 पर रन करते हैं. कंपनी 3 साल का सॉफ्टवेयर अपडेट देने वाली है. मतलब सिर्फ़ एंड्रॉयड 17 तक.
Image Credit: Redmi
धूल और पानी से बचाने के लिए तीनों ही स्मार्टफोन में क्रमशः IP64, IP68 और IP69 रेटिंग्स मिलने वाली है.
Image Credit: Redmi
Redmi Note 14 सीरीज 13 दिसंबर से Mi.com, Flipkart और कंपनी के रिटेल स्टोर्स पर उपलब्ध होगी. फोन को फ्लिपकार्ट मिनट्स सर्विस से भी ऑर्डर किया जा सकता है.
Image Credit: Redmi