₹6,499 में 5200mAh बैटरी वाला Redmi A5 इंडिया में लॉन्च 

15 apr 2025

Author: Suryakant

Xiaomi के सब-ब्रांड रेडमी ने भारतीय बाजार में नया बजट स्मार्टफोन Redmi A5 लॉन्च किया है.

सुपर सस्ता स्मार्टफोन 

Image Credit: Redmi

फोन को दो स्टोरेज वैरिएंट में पेश किया गया है. इसकी कीमत 6,499 रुपये से शुरू होती है.

कीमत और वैरिएंट

Image Credit: Redmi

स्मार्टफोन में परफॉर्मेंस के लिए UNISOC T7250 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर दिया गया है. यह 12 नैनोमीटर फेब्रिकेशन्स पर बेस्ड मोबाइल सीपीयू है. 

चिपसेट

Image Credit: Redmi

रेडमी A5 4G फोन में 6.88 इंच की एचडी प्लस डिस्प्ले दी गई है. वॉटरड्रॉप नॉच वाली स्क्रीन 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट पर काम करती है.

एलसीडी डिस्प्ले

Image Credit: Redmi

खिचक-खिचक करने के लिए फोन के बैक पैनल पर डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. एलईडी फ्लैश के साथ 32 मेगापिक्सल मेन सेंसर मिलने वाला है.

कैमरा असेंबली

Image Credit: Redmi

8 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा मिलता है सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए. 

सेल्फी शूटर

Image Credit: Redmi

फोन एंड्रॉयड 15 बेस्ड ‘GO’ एडिशन पर लॉन्च किया गया है. इसमें 5200mAh की बैटरी दी गई है. 

‘GO’ एडिशन

Image Credit: Redmi

Redmi A5 को जैसलमेर गोल्ड, पॉन्डिचेरी ब्लू और जस्ट ब्लैक कलर में खरीदा जा सकता है.

कलर ऑप्शन

Image Credit: Redmi