22 May 2024
Credit: Suryakant
Realme GT 6T को भारत में लॉन्च कर दिया गया है. इस फोन को कंपनी ने पिछले दिनों चीन के बाजार में Realme GT Neo 6 SE 5G के नाम से उतारा था.
Credit: Realme
फोन की शुरुआती कीमत 24,999 रुपये है. वहीं, इसके अन्य तीन वैरियंट्स क्रमशः 26,999 रुपये, 29,999 रुपये और 33,999 रुपये में आते हैं.
Credit: Realme
Realme GT 6T 5G 6.78 इंच के LTPO 3D कर्व्ड एमोलेड डिस्प्ले के साथ आता है जो 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है.
Credit: Credit name
रियलमी के इस फोन में Qualcomm Snapdragon 7+ Gen 3 चिपसेट मिलता है. फोन में 12 जीबी LPDDR5x रैम और 512 जीबी तक इंटरनल स्टोरेज सपोर्ट करता है.
Credit: Credit name
इस फोन में 5,500mAh की बैटरी दी गई है, जिसके साथ 120 वॉट फास्ट चार्जिंग का जुगाड़ है.
Credit: Credit name
रियलमी का यह फोन एंड्रॉयड 14 पर बेस्ड Realme UI 5.0 पर काम करता है. स्मार्टफोन में Google Gemini AI का सपोर्ट भी मिलता है.
Credit: Credit name
फोन के बैक में डुअल कैमरा सेटअप मिलेगा. 50 मेगापिक्सल मेन और 8 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा मिलेगा. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 32 मेगापिक्सल का कैमरा मिलेगा.
Credit: Credit name
श्वेता के इस लुक को Sohail Mughal ने स्टाइल किया है और Victor Robinson ने डिजाइन किया है. स्टाइल किया है और Victor Robinson ने डिजाइन किया है.
Credit: Credit name