Date: Oct 16, 2023
By Suryakant
रियलमी GT 5: 1 टीबी का स्टोरेज
रियलमी GT 5
चाइनीज स्मार्टफोन मेकर रियलमी ने टॉप स्पेसिफिकेशन के साथ रियलमी GT 5 स्मार्टफोन लॉन्च किया है.
Courtesy: realme
कीमत
रियलमी GT 5 हाल-फिलहाल सिर्फ चाइना में लॉन्च किया गया है. भारतीय रुपये में फोन का दाम तकरीबन 40 हजार के अल्ले-पल्ले है.
Courtesy: realme
डिस्प्ले
रियलमी GT 5 में 6.74-इंच का डिस्प्ले मिलता है जो 144 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट सपोर्ट करता है. फोन में 24 जीबी रैम का सपोर्ट मिलता है.
Courtesy: realme
प्रोसेसर
1 टीबी इनबिल्ट स्टोरेज वाला रियलमी GT 5 ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 प्रोसेसर के साथ आता है.
Courtesy: realme
कलर्स
फोन को Flowing Silver Illusion Mirror और Starry Oasis कलर ऑप्शन के साथ लॉन्च किया गया है.
Courtesy: realme
कैमरा
रियलमी GT 5 में ट्रिपल कैमरा सेटअप है जिसमें 50 मेगापिक्सल मेन शूटर लगा हुआ है.
Courtesy: realme
कैमरा
सेल्फ़ी और वीडियो कॉलिंग के लिए फ्रन्ट में 16 मेगापिक्सल शूटर लगा हुआ है.
Courtesy: realme
बैटरी
रियलमी GT 5 एंड्रॉयड 13 ऑपरेटिंग सिस्टम पर रन करता है. फोन में 4600 एमएएच की बैटरी लगी हुई है जो 240 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है.
Courtesy: realme
ताज़ा ख़बरें, वीडियो, डेली शो और किस्सों का ठिकाना