Date: July 19, 2023
By Suryakant
रियलमी पैड 2 भारत में लॉन्च
डिस्प्ले
कंपनी का दावा है कि यह पहला टैब है, जिसमें 120 हर्ट्ज सपोर्ट के साथ 2K डिस्प्ले दिया गया है. पैड 2 इंस्पायर ग्रीन और इमैजिनेशन ग्रे कलर ऑप्शन में पेश किया गया है.
Courtesy: Realme
कीमत
रियलमी पैड 2 टैबलेट के 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 19,999 रुपये है. जबकि 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज का दाम 22,999 रुपये है.
Courtesy: Realme
स्क्रीन
रियलमी पैड 2 में 11.5 इंच की बड़ी स्क्रीन दी गई है जिसका स्क्रीन रेजॉल्यूशन 1200 x 2000 पिक्सल है.
Courtesy: Realme
डायनमिक रैम
पैड में डायनमिक रैम एक्सपैंशन टेक्नोलॉजी का सपोर्ट दिया गया है. जिसकी मदद से टैब की रैम को 8 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है.
Courtesy: Realme
चिपसेट
टैब ऑक्टाकोर हीलियो G99 चिपसेट के साथ आता है. बेहतर साउंड के अनुभव के लिए टैब में चार स्पीकर्स दिए गए हैं.
Courtesy: Realme
एंड्रॉयड
रियलमी पैड 2 एंड्रॉयड 13 पर बेस्ड रियलमी UI 4.0 पर रन करता है. कंपनी के मुताबिक टैब का म्यूजिक प्लेबैक टाइम 85.7 घंटे का है.
Courtesy: Realme
बैटरी
पैड को 8360mAh बैटरी के साथ पेश किया गया है, जो 33 वॉट सुपर वूक चार्जिंग सपोर्ट करती है.
Courtesy: Realme
ताज़ा ख़बरें, वीडियो, डेली शो और किस्सों का ठिकाना