Date: July 20, 2023
By Suryakant
बजट सेगमेंट वाले रियलमी C53 में कितना दम
बजट फोन
Realme C53 स्मार्टफोन भारत में लॉन्च कर दिया गया है. फोन 108 मेगापिक्सल मेन कैमरा के साथ आता है. इस प्राइस सेगमेंट में कोई और स्मार्टफोन ऐसा कैमरा ऑफर नहीं करता.
Courtesy: realme
कीमत
फोन के 4 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज मॉडल की कीमत 9999 रुपये है, तो 6 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज मॉडल का दाम 10999 रुपये है.
Courtesy: realme
डिस्प्ले
चैंपियन ब्लैक और चैंपियन गोल्ड कलर ऑप्शन में आने वाले Realme C53 स्मार्टफोन में 6.74 इंच का डिस्प्ले दिया गया है. फोन 90 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट सपोर्ट करता है.
Courtesy: realme
प्रोसेसर
फुल एचडी प्लस रेजलूशन वाले इस फोन में ताकत देने के लिए यूनिसॉक टाइगर T612 प्रोसेसर लगाया गया है.
Courtesy: realme
एंड्रॉयड
एंड्रॉयड 13 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलने वाले इस फोन में रियलमी यूजर इंटेरफेस (UI) मिलता है.
Courtesy: realme
कैमरा
Realme C53 स्मार्टफोन में 108 मेगापिक्सल का मेन शूटर लगा हुआ है. सेल्फ़ी और वीडियो कॉल के लिए फ्रन्ट में 8 मेगापिक्सल कैमरा मिलता है.
Courtesy: realme
बैटरी
फोन में 5 हजार एमएएच बैटरी लगी हुई है जो 18 वॉट फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है.
Courtesy: realme
हेडफोन जैक
186 ग्राम वजन वाले इस स्मार्टफोन में प्यारा-दुलारा 3.5mm हेडफोन जैक, टाइप-सी पोर्ट, कार्ड स्लॉट जैसे फीचर्स भी मिलते हैं.
Courtesy: realme
ताज़ा ख़बरें, वीडियो, डेली शो और किस्सों का ठिकाना