16 Aug 2024
Author: Suryakant
Tecno की प्रीमियम सीरीज का स्मार्टफोन जो एक कैमरा पॉवरहाउस है. कीमत 20-22 हजार रुपये के अल्ले-पल्ले बैठती है.
Image Credit: TECNO
CAMON 30 5G की कैमरा यूनिट का डिजाइन एकदम DSLR जैसा है. इसके साथ में कोने में एक रेड डॉट भी लगा हुआ है जो फोन की लेदर फिनिश को अच्छे से कॉम्प्लिमेंट करता है.
Image Credit: TECNO
इस फोन में युनीक डिजाइन, बढ़िया बैटरी और कस्टम मेड प्रोसेसर मिलता है. इतना ही नहीं, कीमत भी वाजिब है और इन सबसे इतर इसका सॉफ्टवेयर.
Image Credit: Nothing
आजकल प्रीमियम एंड्रॉयड फोन भी कुछ-कुछ बेकार के ऐप्स (ब्लोटवेयर) के साथ आते हैं और मिडरेंज में तो झोला भरकर मिल जाते हैं, वहीं इस फोन में ढूंढने पर भी कोई फालतू ऐप नहीं मिलेगा.
Image Credit: Nothing
TECNO SPARK 20 Pro एक मिडरेंज स्मार्टफ़ोन है. फोन के 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरज मॉडल का दाम 13,999 रुपये है.
Image Credit: TECNO
फोन में बैक पैनल पर 108 मेगापिक्सल मेन शूटर और 2 मेगापिक्सल का माइक्रो लेंस मिलता है. 5000 mAh बैटरी के साथ 33 वॉट फास्ट चार्जिंग का भी प्रबंध है.
Image Credit: TECNO
मीडियाटेक प्रोसेसर, Amoled डिस्प्ले के साथ तीन सालों तक एंड्रॉयड अपडेट्स और चार सालों तक सिक्योरिटी अपडेट्स का जुगाड़.
Image Credit: Nothing
स्मार्टफोन के दो मॉडल उपलब्ध हैं. 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरज मॉडल का दाम 29,999 रुपये है तो 12 जीबी वाले टॉप मॉडल की कीमत 31,999 रुपये है.
Image Credit: Nothing