25 Feb 2025
Author: Suryakant
Qualcomm Technologies ने अपने Snapdragon X प्लेटफॉर्म को इंडियन यूजर्स के लिए लॉन्च किया है. चिपमेकर ने कई कंपनियों ने हाथ मिलाया है.
Image Credit: Snapdragon
Qualcomm ने कई लैपटॉप कंपनियों को अपने साथ जोड़ा है ताकि ज्यादातर इंडियन यूजर्स Copilot+ PC का इस्तेमाल कर सकें.
Image Credit: Snapdragon
ASUS ने Vivobook 16 और Zenbook A14 Snapdragon X में लॉन्च किया. लैपटॉप की कीमत 65990 रुपये से स्टार्ट होती है.
Image Credit: Snapdragon
Snapdragon ने टेक महिंद्रा के साथ भी साझेदारी की है.
Image Credit: Snapdragon
Snapdragon ने रिटेल चेन क्रोमा के साथ मिलकर Experience Zone भी स्टार्ट किया है. यूजर्स स्टोर पर जाकर कई सारे प्रोडक्ट को लाइव देख सकते हैं.
Image Credit: Snapdragon
Snapdragon X सीरीज के डिवाइस दूसरों के मुकाबले 163 फीसदी ज्यादा परफ़ॉर्म कर सकते हैं.
Image Credit: Snapdragon
ASUS के साथ Acer, Asus, Dell और HP भी साल 2025 में Copilot+ PC लॉन्च करेंगे.
Image Credit: Snapdragon
Snapdragon X और Windows 11 के साथ Digital Audio Workstations (DAW) and Virtual Studio Technology (VST) को सपोर्ट मिलने वाला है.
Image Credit: Snapdragon