Snapdragon X प्लेटफॉर्म इंडिया इवेंट

25 Feb 2025

Author: Suryakant

Qualcomm Technologies ने अपने Snapdragon X प्लेटफॉर्म को इंडियन यूजर्स के लिए लॉन्च किया है. चिपमेकर ने कई कंपनियों ने हाथ मिलाया है.

Qualcomm Technologies

Image Credit: Snapdragon

Qualcomm ने कई लैपटॉप कंपनियों को अपने साथ जोड़ा है ताकि ज्यादातर इंडियन यूजर्स Copilot+ PC का इस्तेमाल कर सकें.

Copilot+ PC

Image Credit: Snapdragon

ASUS ने Vivobook 16 और Zenbook A14 Snapdragon X में लॉन्च किया. लैपटॉप की कीमत 65990 रुपये से स्टार्ट होती है. 

ASUS

Image Credit: Snapdragon

Snapdragon ने टेक महिंद्रा के साथ भी साझेदारी की है. 

टेक महिंद्रा

Image Credit: Snapdragon

Snapdragon ने रिटेल चेन क्रोमा के साथ मिलकर Experience Zone भी स्टार्ट किया है. यूजर्स स्टोर पर जाकर कई सारे प्रोडक्ट को लाइव देख सकते हैं.  

Experience Zone

Image Credit: Snapdragon

Snapdragon X सीरीज के डिवाइस दूसरों के मुकाबले 163 फीसदी ज्यादा परफ़ॉर्म कर सकते हैं. 

Snapdragon X

Image Credit: Snapdragon

ASUS के साथ Acer, Asus, Dell और HP भी साल 2025 में Copilot+ PC लॉन्च करेंगे. 

Dell और HP

Image Credit: Snapdragon

Snapdragon X और Windows 11 के साथ Digital Audio Workstations (DAW) and Virtual Studio Technology (VST) को सपोर्ट मिलने वाला है. 

श्वेता तिवारी 

Image Credit: Snapdragon