X फैक्टर वाली Prowatch X

15 Feb 2025

Author: Suryakant

इंडियन स्मार्टफोन मेकर Lava ने Prowatch X स्मार्टवॉच बाजार में उतारी है. बजट सेगमेंट की इस स्मार्टवॉच में कई जबरदस्त फीचर मिलने वाले हैं.

Prowatch X

Image Credit: Lava

Prowatch X का दाम ₹4,499 है मगर अभी सारे बैंक कार्ड्स पर ₹1,000 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है. स्मार्टवॉच 21 फरवरी से फ्लिपकार्ट पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगी.

कीमत और उपलब्धता 

Image Credit: Lava

Prowatch X में 1.43-इंच का AMOLED डिस्प्ले मिलने वाला है, जो Corning Gorilla Glass 3 की प्रोटेक्शन और Always On Display के साथ आता है. 

AMOLED डिस्प्ले और AOD

Image Credit: Lava

स्मार्टवॉच में VO₂ Max, Heart Rate Variability (HRV) ट्रैकिंग जैसे फीचर्स मिलने वाले हैं. VO₂ Max की मदद से वर्कआउट के दौरान ऑक्सीजन इनटेक को ट्रैक किया जा सकता है.

VO₂ Max ट्रैकिंग 

Image Credit: Lava

इस फीचर की मदद से HRV समेत स्ट्रेस और स्लीप को ट्रैक करके बची हुई एनर्जी को चेक किया जा सकता है.  

Body Energy Monitoring

Image Credit: Lava

प्रीमियम एलुमिनियम डायल वाली स्मार्टवॉच में Silicone, Nylon, and Metal वाले स्ट्रैप ऑप्शन मिलने वाले हैं.

एलुमिनियम डायल

Image Credit: Lava

पानी और धूल से बचाने के लिए Prowatch X को IP68 रेटिंग मिली हुई है. Women’s Health Tracking और Event Reminders जैसे फीचर्स भी मिलेंगे.

Women’s Health Tracking

Image Credit: Lava

स्मार्टवॉच में 300mAh बैटरी लगी है. कंपनी 8-10 दिन के बैकअप का दावा करती है. 

बैटरी

Image Credit: Lava