05 June 2024
Credit: Suryakant
जर्मन ऑटोमेकर पोर्श ने भारतीय बाजार में पोर्श 911 कैरेरा को लॉन्च किया है. कंपनी ने इस मॉडल को 28 मई को ग्लोबल मार्केट में रिवील किया था.
Credit: Porsche
भारत में पोर्श कैरेरा 911 को 1.99 करोड़ रुपये एक्स-शोरूम की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया है.
Credit: Porsche
911 कैरेरा में मौजूदा मॉडल वाला ही 3.0-लीटर का ट्विन-टर्बो बॉक्सर इंजन दिया गया है, लेकिन अब इसमें इंटरकूलर लगाया गया है. यह इंजन 389 BHP और 450 Nm जनरेट करता है.
Credit: Porsche
पोर्श का दावा है कि ये कार 0-100 kmph की रफ्तार 4.1 सेकेंड में पकड़ सकती है. 8-स्पीड गियरबॉक्स वाली इस कार की टॉप स्पीड 294 kmph है.
Credit: Porsche
केबिन में फुल डिजिटल 12.6-इंच कर्व्ड डिस्प्ले और 10.9-इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है. वायरलेस फोन चार्जर और स्टीयरिंग व्हील पर ड्राइव मोड स्विच भी दिया गया है.
Credit: Porsche
न्यू जनरेशन पोर्श 911 के फ्रंट और रियर की तरफ मामूली बदलाव किए गए हैं. अब नई एलईडी मैट्रिक्स हेडलाइट्स दी गई हैं.
Credit: Porsche
कार के रियर में नए कनेक्टेड टेल लैंप्स के साथ पोर्श बैजिंग दी गई है. इसके अलावा यहां पर नई ग्रिल और एडजस्टेबल रियर स्पॉइलर भी दिया गया है.
Credit: Porsche
कार की बुकिंग शुरू कर दी गई है और इनकी डिलीवरी 2024 के आखिर तक मिलना शुरू होगी. पोर्श 911 का मुकाबला फेरारी 296 GTB से रहेगा.
Credit: Porsche