Pioneer की कार सेफ़्टी और सिक्योरिटी सेगमेंट में इंट्री

28 Aug 2024

Author: Suryakant

जापानी कार एक्सेसरीज मेकर Pioneer ने कार सेफ़्टी सेगमेंट में इंट्री की है. कंपनी ने एक साथ चार Dashcam भारतीय बाजार में लॉन्च किए हैं. 

Dashcam 

Image Credit: Pioneer

Dashcam AI नाइट विजन, ADAS अलर्ट और पार्किंग तकनीक जैसे फीचर्स से लैस हैं.

मोबिलिटी AI

Image Credit: Pioneer

VREC Dashcam सीरीज के चार मॉडल VREC-H120SC, VREC-H320SC, VREC-H520DC और VREC-Z820DC बाजार में उतारे गए हैं.

VREC सीरीज 

Image Credit: Pioneer

चारों कैमरों को मोबाइल ऐप की मदद से एक्सेस किया जा सकता है. इसकी मदद से वीडियो रिकॉर्डिंग देखना और उसको डाउनलोड करना भी संभव होगा.

मोबाइल ऐप

Image Credit: Pioneer

Pioneer VREC-H120SC और VREC-H320SC की कीमत क्रमशः ₹5,399 और ₹11,399 है. VREC-H520DC का दाम ₹ 18,499 और VREC-Z820DC की कीमत ₹23,499 है.

कीमत

Image Credit: Pioneer

VREC Dashcam वाईफाई इनेबल हैं. इनकी मदद से ट्रैवल ब्लॉग और सड़क का वीडियो भी शूट किया जा सकता है.

ट्रैवल ब्लॉग

Image Credit: Pioneer

डैशकैम में लगातार रिकॉर्डिंग करने का भी जुगाड़ है, तो अचानक झटके लगने या दुर्घटना होने पर ऑटोमेटिक रिकॉर्डिंग का भी प्रबंध है.

ऑटोमेटिक रिकॉर्डिंग

Image Credit: Pioneer

स्मार्ट डैशकैम कार के आगे और पीछे की सड़क के हाई क्वालिटी वाले वाइड-एंगल वीडियो फुटेज रिकॉर्ड कर सकते हैं. पार्किंग के समय भी हर समय रिकॉर्डिंग की जा सकती है. 

वाइड-एंगल वीडियो

Image Credit: Pioneer