28 Aug 2024
Author: Suryakant
जापानी कार एक्सेसरीज मेकर Pioneer ने कार सेफ़्टी सेगमेंट में इंट्री की है. कंपनी ने एक साथ चार Dashcam भारतीय बाजार में लॉन्च किए हैं.
Image Credit: Pioneer
Dashcam AI नाइट विजन, ADAS अलर्ट और पार्किंग तकनीक जैसे फीचर्स से लैस हैं.
Image Credit: Pioneer
VREC Dashcam सीरीज के चार मॉडल VREC-H120SC, VREC-H320SC, VREC-H520DC और VREC-Z820DC बाजार में उतारे गए हैं.
Image Credit: Pioneer
चारों कैमरों को मोबाइल ऐप की मदद से एक्सेस किया जा सकता है. इसकी मदद से वीडियो रिकॉर्डिंग देखना और उसको डाउनलोड करना भी संभव होगा.
Image Credit: Pioneer
Pioneer VREC-H120SC और VREC-H320SC की कीमत क्रमशः ₹5,399 और ₹11,399 है. VREC-H520DC का दाम ₹ 18,499 और VREC-Z820DC की कीमत ₹23,499 है.
Image Credit: Pioneer
VREC Dashcam वाईफाई इनेबल हैं. इनकी मदद से ट्रैवल ब्लॉग और सड़क का वीडियो भी शूट किया जा सकता है.
Image Credit: Pioneer
डैशकैम में लगातार रिकॉर्डिंग करने का भी जुगाड़ है, तो अचानक झटके लगने या दुर्घटना होने पर ऑटोमेटिक रिकॉर्डिंग का भी प्रबंध है.
Image Credit: Pioneer
स्मार्ट डैशकैम कार के आगे और पीछे की सड़क के हाई क्वालिटी वाले वाइड-एंगल वीडियो फुटेज रिकॉर्ड कर सकते हैं. पार्किंग के समय भी हर समय रिकॉर्डिंग की जा सकती है.
Image Credit: Pioneer