Date: June 23, 2023
By Suryakant
फोन गर्म हो रहा है तो ये तरीके काम आएंगे
सनलाइट
सीधे सूरज की रोशनी में बहुत देर तक फोन इस्तेमाल करने से बचें. कार के डैश बोर्ड जैसी जगह जहां सीधे सनलाइट आती है, वैसी जगह देर तक फोन यूज नहीं करना चाहिए.
कूलिंग पैड
बहुत देर तक फोन इस्तेमाल करने वाले हैं तो कूलिंग पैड और फैन जैसी एक्सेसरीज भी आपकी मदद कर सकती हैं.
बैक कवर
अगर आप फोन का इस्तेमाल बहुत गर्म और आर्द्रता वाले माहौल में करते हैं तो बैक कवर नहीं लगाना भी अच्छा तरीका है. अगर लगाना ही है तो पतला या एयर फ़्लो वाला ठीक रहेगा.
चार्जिंग
आउट डोर में मोबाइल चार्ज करने से बचें. बेहद गर्मी में रूम के अंदर सामान्य तापमान पर मोबाइल चार्ज करना बढ़िया तरीका है.
साफ-सफाई
धूल और गंदगी फोन की सबसे बड़ी दुश्मन हैं. फोन को हमेशा साफ रखें. इसके लिए सॉफ्ट ब्रश और कॉटन फेब्रिक का ही इस्तेमाल करें.
देशी तरीके को ना
फोन अगर बहुत गर्म हो रहा हो या हीट के कारण स्विच ऑफ हो गया हो तो कोई भी देशी तरीका नहीं अपनाएं. मसलन फ्रिज में रखना. फोन को अपने आप ठंडा होने दें.
सॉफ्टवेयर
मोबाइल का सॉफ्टवेयर हमेशा अपडेट रखें. इसके साथ बैटरी हेल्थ को भी हमेशा चेक करते रहें.
ताज़ा ख़बरें, वीडियो, डेली शो और किस्सों का ठिकाना