सस्ती मगर दमदार पेट्रोल कारें 

11 Apr 2025

Author: Ritika

कई लोगों को लगता है कि अच्छी कार लेनी है, तो वो महंगी ही पड़ेगी. पर आज हम आपको पेट्रोल वाली 10 लाख तक की रेंज में आने वाली कुछ कारों से रूबरू कराने वाले हैं.

पेट्रोल कार

Image Credit: Pexels

Skoda की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 7.89 लाख रुपये है. ये कॉम्पैक्ट SUV 1 लीटर TSI टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ आती है जो 115bhp की ताकत देती है. 

Skoda Kylaq

Image Credit: Social Media

Hyundai i20 N-Line का स्पोर्टी लुक और ऊपर सेट्यून्ड सस्पेंशन इसे बढ़िया चॉइस बनाता है. 1 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन वाली कार की शुरुआती कीमत 9.99 लाख रुपये है.

Hyundai i20

Image Credit: Hyundai

HTK वेरियंट में Kia Sonet को आप एक्स-शोरूम 9.65 लाख रुपये में खरीद सकते हैं. इस कार में 1 लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन मिलता है, जो सामान्य इंजन के मुकाबले काफी पॉवर और टॉर्क जनरेट करता है.

Kia Sonet

Image Credit: Social Media

Mahindra XUV 3X0 दो टर्बो पेट्रोल इंजन ऑप्शन ((109bhp और 129 bhp) के साथ आती है. एक्स-शोरूम 7.99 लाख रुपये में इसे खरीदा जा सकता है. 

Mahindra XUV 3X0

Image Credit: Social Media

Hyundai की मिनी एसयूवी जो 1-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ आती है. इसकी शुरुआती कीमत एक्स शोरूम 9.99 लाख रुपये है.

Hyundai Venue

Image Credit: Social Media

मारुति की Fronx का एक्स शोरूम प्राइज़ 9.73 लाख रुपये है. कार डेल्टा प्लस वेरियंट में 1 लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन के साथ आती है.

Maruti Suzuki Fronx

Image Credit: Social Media

Tata Altroz स्पोर्टी ट्यूनिंग और peppy पेट्रोल मोटर के साथ आती है. इसका 1.2 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन 118bhp की ताकत देता है. एक्स-शोरूम कार की कीमत 9.49 लाख रुपये है. 

Tata Altroz Racer

Image Credit: Social Media