05 Mar 2025
Author: Suryakant
अमेरिकन कंपनी ने भारत में लोकेशन बेस्ड ऐप लॉन्च किया है. ऐप की मदद से पेरेंट्स बच्चों की लोकेशन के हिसाब से कई सारे कंट्रोल कर सकते हैं.
Image Credit: Parent Geenee
Parent Geenee ऐप की मदद से 450 से ज्यादा पॉपुलर ऐप्स को लॉक किया जा सकता है. नॉर्मल ऐप्स से इतर इस ऐप में फोन की लोकेशन के हिसाब से सेटिंग्स मैनेज होती हैं.
Image Credit: Parent Geenee
पेरेंट्स कई सारे ऐप्स पर ताला तो लगा ही सकते हैं, साथ में अपनी पसंद के ऐप्स के इस्तेमाल के लिए भी बच्चों से कह सकते हैं.
Image Credit: Parent Geenee
पेरेंट्स परिवार के सारे बच्चों के स्मार्टफोन एक ही अकाउंट से मैनेज कर सकते हैं.
Image Credit: Parent Geenee
Parent Geenee एक Freemium ऐप है. मतलब यूजर्स को अधिकतर फीचर मुफ़्त में मिलने वाले हैं. हालांकि कुछ फीचर्स के लिए पैसा देना होगा.
Image Credit: Parent Geenee
पेरेंट्स को बच्चों के स्मार्टफोन पर App Download Approval समेत Web Content Filtering जैसे कंट्रोल मिलने वाले हैं.
Image Credit: Parent Geenee
पेरेंट्स बच्चों के फोन पर सेफ जोन सेट कर सकते हैं, तो स्कूल से लेकर दोस्त के घर की लोकेशन को भी सेट किया जा सकता है.
Image Credit: Parent Geenee