Internet of Things (IoT) के साथ अलेक्सा का जुगाड़

09 Dec 2024

Author: Orient

वाटर हीटर या गीजर वैसे तो एक पारंपरिक प्रोडक्ट है. आमतौर पर इसका इस्तेमाल ठंड के मौसम में ज्यादा होता है. लेकिन बिजली बिल पर इसका असर साफ दिखता है. 

वाटर हीटर

Image Credit: Orient

इसकी सबसे बड़ी वजह से गीजर का स्विच बंद नहीं करने की आदत. आमतौर पर हम ऐसा करना भूल जाते हैं और गीजर लगातार चलता है. नतीजतन ठंड के मौसम में जेब जला देने वाला बिजली बिल. 

खटका खटकाया नहीं 

Image Credit: Orient

ऐसे में इंटरनेट कनेक्टिविटी वाला वाटर हीटर एक बढ़िया ऑप्शन है. गीजर को मनमुताबिक चालू और बंद करने का बढ़िया जुगाड़ हो जाता है. 

IoT  डिवाइस

Image Credit: Orient

ऐप की मदद से गर्म पानी कब चाहिए और कब नहीं, ये फिक्स किया जा सकता है. इतना ही नहीं कितना गर्म पानी चाहिए, वो भी एक क्लिक में संभव है. 

ऐप

Image Credit: Orient

जो आपके पास Amazon Alexa जैसा डिवाइस है तो फिर आवाज की मदद से भी गीजर को कंट्रोल कर सकते हैं.

Amazon Alexa

Image Credit: Orient

Internet of Things डिवाइस होने की वजह से गीजर को दुनिया के किसी भी कोने से कंट्रोल कर सकते हैं.

Internet of Things 

Image Credit: Orient

Orient Aquator IoT गीजर 5 स्टार रेटिंग के साथ आते हैं. इनको 10 लीटर, 15 लीटर और 25 लीटर क्षमता में खरीदा जा सकता है.

Orient Aquator

Image Credit: Orient

Orient Aquator IoT गीजर की कीमत 8899 रुपये से स्टार्ट होती है जो टॉप मॉडल में 12209 रुपये तक जाती है. कंपनी प्रोडक्ट का मुफ़्त में इंस्टालेशन भी करवाती है.  

कीमत

Image Credit: Orient