22 Apr 2025
Author: Ritika
ओप्पो K13 की शुरुआती कीमत 17,999 रुपये है. फोन 8GB रैम के साथ दो स्टोरेज वैरिएंट 128GB और 256GB में उपलब्ध होगा.
Image Credit: OPPO
ओप्पो K13 में 6.67 इंच का फुल एचडी प्लस एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है, जो 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट पर काम करता है.
Image Credit: OPPO
बैकअप के लिए फोन में 7000mAh की बड़ी बैटरी दी गई है, जो 80W की सुपरवूक फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है.
Image Credit: OPPO
फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 6 जेन 4 चिपसेट लगा हुआ है. इसके साथ थर्मल मैनेजमेंट के लिए इसमें 5700mm² वेपोर चैंबर और 6000mm² ग्रेफाइट कूलिंग सिस्टम का भी इंतजाम है.
Image Credit: OPPO
फोन Android 15 पर बेस्ड ColorOS 15 पर काम करता है. कंपनी इसके लिए 2 साल तक OS अपडेट और 3 साल तक सिक्योरिटी अपडेट्स दे रही है.
Image Credit: OPPO
खिचक-खिचक करने के लिए फोन के पीछू तरफ डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है. इसमें ऑटोफोकस वाला 50MP प्राइमरी सेंसर और 2MP का डेप्थ सेंसर शामिल है.
Image Credit: OPPO
सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें Sony IMX480 सेंसर के साथ 16MP का फ्रंट शूटर दिया गया है.
Image Credit: OPPO
OPPO K13 5G आइस पर्पल और प्रिज्म ब्लैक कलर में उपलब्ध होगा.
Image Credit: OPPO