7000mAh बैटरी वाला OPPO K13 5G इंडिया में लॉन्च 

22 Apr 2025

Author: Ritika

ओप्पो K13 की शुरुआती कीमत 17,999 रुपये है. फोन 8GB रैम के साथ दो स्टोरेज वैरिएंट 128GB और 256GB में उपलब्ध होगा.

कीमत और वैरिएंट

Image Credit: OPPO

ओप्पो K13 में 6.67 इंच का फुल एचडी प्लस एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है, जो 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट पर काम करता है.

डिस्प्ले

Image Credit: OPPO

बैकअप के लिए फोन में 7000mAh की बड़ी बैटरी दी गई है, जो 80W की सुपरवूक फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है. 

बैटरी और चार्जिंग

Image Credit: OPPO

फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 6 जेन 4 चिपसेट लगा हुआ है. इसके साथ थर्मल मैनेजमेंट के लिए इसमें 5700mm² वेपोर चैंबर और 6000mm² ग्रेफाइट कूलिंग सिस्टम का भी इंतजाम है. 

ग्रेफाइट कूलिंग सिस्टम

Image Credit: OPPO

फोन Android 15 पर बेस्ड ColorOS 15 पर काम करता है. कंपनी इसके लिए 2 साल तक OS अपडेट और 3 साल तक सिक्योरिटी अपडेट्स दे रही है. 

Android 15

Image Credit: OPPO

खिचक-खिचक करने के लिए फोन के पीछू तरफ डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है. इसमें ऑटोफोकस वाला 50MP प्राइमरी सेंसर और 2MP का डेप्थ सेंसर शामिल है. 

कैमरा असेंबली

Image Credit: OPPO

सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें Sony IMX480 सेंसर के साथ 16MP का फ्रंट शूटर दिया गया है. 

सेल्फी सेंसर

Image Credit: OPPO

OPPO K13 5G आइस पर्पल और प्रिज्म ब्लैक कलर में उपलब्ध होगा.

कलर ऑप्शन

Image Credit: OPPO